UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में आग उगलती धूप, कानपुर सबसे गर्म, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में आग उगलती धूप, कानपुर सबसे गर्म, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

इस बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला मॉनसून महाराष्ट्र होते हुए भी मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच चुका है.

यूपी में चिलचिलाती धूप और लू के चलते लोगों का हाल-बेहालयूपी में चिलचिलाती धूप और लू के चलते लोगों का हाल-बेहाल
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jun 13, 2024,
  • Updated Jun 13, 2024, 7:15 AM IST

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आग उगलती धूप और रात को भी हो रही गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. आलम यह है कि रात के वक्त भी कई जिलों में लू चल रही है. ऐसे में हर किसी को बारिश का इंतजार है. प्रदेश में बुधवार को कानपुर देहात सबसे गर्म रहा और यहां अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रयागराज पिछले दो दिनों से देश में सबसे गर्म रहा और बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया. रात का तापमान यहां 32 डिग्री रहा. यहां गर्म हवा और भीषण लू के साथ ही तापमान भी काफी ज्यादा रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की माने तो फिलहाल अभी राहत के आसार नहीं है. अभी अगले तीन से चार दिनों तक लोगों को यूं ही गर्मी और लू से जूझना होगा. 

मौसम में नहीं आएगा कोई बड़ा बदलाव

आईएमडी के मुताबिक 13 जून यानी गुरुवार को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राज्य में तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मौसम विभाग ने 16 जून तक लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

इसके अलावा 16 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही बिजली चमकने और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही दिन में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी की भी संभावना है. फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. 

16 जून तक गर्म हवा और भीषण लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात जैसे इलाकों में प्रचंड लू का रेड अलर्ट जारी किया है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले 16 जून तक गर्म हवा और भीषण लू की चेतावनी है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में 15 जून से तेज हवा, गरज, चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताया है. इसके बाद इन पूर्वी इलाकों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

लखनऊ में 25 जून तक होगी मॉनसून की एंट्री 

इस बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला मॉनसून महाराष्ट्र होते हुए भी मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच चुका है. यह यदि आगे बढ़ता है तो मध्य प्रदेश से होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 जून और लखनऊ के आसपास 25 जून तक बारिश की शुरुआत संभव है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले समय में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बादी हो सकती है.
 

 

MORE NEWS

Read more!