मुंबई में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल अक्टूबर महीने में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा, "यह इस सीजन में अक्टूबर महीने में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है. बढ़ते तापमान ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. ज्यादा तापमान और उच्च स्तर की आर्द्रता ने महानगर में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. खासकर दिन के समय लोगों की मुसीबत बढ़ गई है.
आईएमडी के सांताक्रूज़ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. दूसरी ओर, कोलाबा वेधशाला, जो आसपास के द्वीपों के लिए तापमान और अन्य मौसम संबंधी मापदंडों पर नज़र रखती है, अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. आईएमडी ने यह जानकारी दी है. बहरहाल, तापमान और आर्द्रता बढ़ने से लोग परेशान हैं.
आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा अक्टूबर में सबसे गर्म दिन 17 अक्टूबर 2015 था, जब पारा 38.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इस साल उससे थोड़ा कम तापमान है. अक्टूबर से नवंबर तक, देश का मौसम शुष्क मौसम की ओर बढ़ रहा है. रात ठंडी हो रही है जबकि दिन का तापमान बढ़ रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- Weather News: चक्रवात का असर! कई राज्यों में आंधी-तूफान के आसार, दक्षिण में होगी बारिश
अक्टूबर महीने में पड़ने वाली गर्मी को भारतीय उपमहाद्वीप में 'अक्टूबर हीट' कहा जाता है. अक्टूबर और नवंबर महीने में अक्सर तब गर्मी देखने को मिलती है, जब मॉनसून की विदाई थोड़ा पहले हो गई हो और मौसम साफ रह रहा हो. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण-पश्चिम से आने वाली हवाओं के कमजोर होने से भी यह असर दिखता है. खासतौर पर उत्तर भारत से इस सीजन तक मॉनसून पूरी तरह विदा हो जाता है. इसके विदाई की अंतिम तारीख 30 सितंबर होती है.
अक्टूबर महीने की शुरुआत में गर्मी रहती है और इस बार मॉनसून की पहले ही विदाई होने के चलते यह थोड़ी ज्यादा है. इसकी वजह यह है कि अक्सर दिन के वक्त तीखी धूप होती है और गर्मी बढ़ जाती है, जबकि रातों को अचानक तापमान गिर जाता है.
ये भी पढ़ें: UP Weather News: दशहरा बाद अचानक बदलेगा यूपी का मौसम, IMD का सामने आया बड़ा अपडेट