उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में संदिग्ध ड्रोन उड़ाने की घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. इस पाबंदी के कारण अब जिले के सैकड़ों ड्रोन संचालक आर्थिक संकट में हैं और उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द पाबंदी हटाने की मांग की है.
आजकल ड्रोन का काम कई सेक्टर में चल रहा है जिसमें खेती-किसानी भी एक है. खेती में ड्रोन से कई काम हो रहे हैं. जैसे दवा छिड़काव, सिंचाई और रकबे की पैमाइश आदि. इस काम में कई लोग लगे हैं जिन्हें सरकार से मदद भी मिलती है. लेकिन ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगने से ऐसे ड्रोन संचालक चिंता में पड़ गए हैं.
इसके अलावा,ड्रोन संचालक शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में ड्रोन के जरिये शूटिंग कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. पाबंदी के बाद उनकी रोजी-रोटी ठप हो गई है. कई लोग बिजनेस के तौर पर ड्रोन का उपयोग खेती में करते हैं और कमाई करते हैं. उनका भी काम अभी ठप हो गया है. सरकार ने ड्रोन दीदी योजना भी चलाई है जिसमें महिलाओं को ड्रोन देकर उनकी आय बढ़ाई जा रही है. अभी इन सभी कामों पर पाबंदी है जिससे लोगों में चिंता है.
परेशान लोगों में रजनीश चौहान समेत कई ड्रोन संचालकों ने बताया कि उनका काम पूरी तरह प्रभावित हो गया है और वे प्रशासन से सहयोग और वेरिफिकेशन कर जल्द छूट देने की गुहार लगा रहे हैं.
इस इलाके में जब से ड्रोन उड़ाने पर पांबदी लगी है तब से कई लोगों ने थाने में वेरिफिकेशन की अर्जी लगाई है. साथ में जरूरी दस्तावेज भी लगाए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं मिली है. पुलिस जब तक आश्वस्त नहीं हो जाती कि ड्रोन से कानून व्यवस्था को कोई खतरा नहीं होगा, तब तक उसे उड़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. प्रशासन का साफ कहना है कि जो लोग ड्रोन उड़ाना चाहते हैं, वे जरूरी कागजातों के साथ इसकी अनुमति लें. हालांकि अभी तक किसी को अनुमति नहीं मिली है.
दरअसल, कुछ दिन पहले संदिग्ध ड्रोन के आसमान में दिखने से जिले में अफवाहें फैलीं, जिससे कई जगह झगड़े और हिंसा की घटनाएं हुईं. बुढाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को चोर समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इस पर पुलिस ने ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाते हुए बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 117 गांवों में निगरानी तेज कर दी गई है. पुलिस ग्राम स्तर पर चौपाल कर रही है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है.
एसएसपी ने कहा कि जो भी ड्रोन बिना अनुमति उड़ाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून को अपने हाथ में न लें.
ड्रोन संचालकों का कहना है कि वे प्रशासन के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं और चाहते हैं कि उचित गाइडलाइन बनाकर उन्हें अपने काम को जारी रखने दिया जाए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today