Monsoon 2023: दिल्ली-यूपी में उमस भरी गर्मी से परेशान लोग, इन राज्यों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट, पढ़ें पूरा अपडेट

Monsoon 2023: दिल्ली-यूपी में उमस भरी गर्मी से परेशान लोग, इन राज्यों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट, पढ़ें पूरा अपडेट

मौसम विभाग की ओर से उत्तर भारत में अगले पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-यूपी सहित कई इलाकों में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगदिल्ली-यूपी सहित कई इलाकों में उमस भरी गर्मी से परेशान लोग
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jul 18, 2023,
  • Updated Jul 18, 2023, 12:45 PM IST

देश में मॉनसून की स्थिति को दो भागों में बांटा गया है. एक हिस्सा ऐसा है जहां बारिश के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं दूसरे हिस्से में लोग बारिश के लिए तरसते नजर आ रहे हैं. बादलों का डेरा तो बना हुआ है लेकिन बारिश की बूंदें जमीन तक नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो बारिश और यमुना के बढ़ते जलस्तर की वजह से कई निचले इलाकों में पानी भर चुका है. जिस वजह से ना सिर्फ लोगों को बल्कि जानवरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग की ओर से उत्तर भारत में अगले पांच दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

राजधानी दिल्ली में यमुना का कहर

राजधानी दिल्ली भी इस समय बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रही है, वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को शहर में मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जिसमें आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 

भारी तबाही के बाद हिमाचल प्रदेश में अब भी भीषण बारिश का कहर जारी है. कुल्लू जिले में सोमवार को बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. 

ये भी पढ़ें: Monsoon 2023: सूखे की मार झेल रहे इलाकों में भी बरसेंगे बादल, IMD ने दी गुडन्यूज

यूपी में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश न होने के कारण गर्मी और उमस लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे लखनऊ के लोग बेहाल हैं. लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया और बहराईच में शून्य मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि प्रयागराज में 1.3 मिमी, झाँसी में 1 मिमी, आगरा में 4 मिमी और अलीगढ़ में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई. अन्य जिलों समेत लखनऊ में शून्य मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि लखनऊ में आर्द्रता 89 फीसदी दर्ज की गई है. इतना ही नहीं, सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा.

यूपी के इन जिलों में होगी बारिश!

मगंलवार को आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बांदा, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, प्रयागराज, संभल, शामली, सोनभद्र और इसके आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होगी.

 

MORE NEWS

Read more!