Weather Forecast: गुजरात के कुछ इलाकों में 24 से 27 नवंबर तक बार‍िश का अनुमान, मौसम विभाग की चेतावनी

Weather Forecast: गुजरात के कुछ इलाकों में 24 से 27 नवंबर तक बार‍िश का अनुमान, मौसम विभाग की चेतावनी

मौस‍म व‍िभाग ने 25 नवंबर को सुरेंद्रनगर, राजकोट, बोटाद, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ में हल्की बारिश तो आनंद, वडोदरा, पंचमहल, तापी, दाहोद, नर्मदा, भरूच, सूरत, वलसाड और नवसारी में भारी बारिश की संभावना जताई है.

क‍िसान तक
  • gujrat,
  • Nov 22, 2023,
  • Updated Nov 22, 2023, 8:45 AM IST

मौसम विभाग ने गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया है. बताया गया है क‍ि 24 से 27 नवंबर तक गुजरात के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांक‍ि सर्दियों में बेमौसम बारिश के पूर्वानुमान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. क्योंक‍ि ज्यादा बार‍िश फसलों का नुकसान कर सकती है. सायक्लोनिक सर्क्यूलेशन की वजह से 24 से 27 नवंबर के दौरान बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जिसमें 24 नवंबर को गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड और डांग जिलें में आंधी तूफ़ान के साथ बारिश होगी. तो 25 और 26 नवंबर को गुजरात के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

आईएमडी ने 25 नवंबर को सुरेंद्रनगर, राजकोट, बोटाद, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ में हल्की बारिश तो आनंद, वडोदरा, पंचमहल, तापी, दाहोद, नर्मदा, भरूच, सूरत, वलसाड और नवसारी में भारी बारिश की संभावना जताई है. 26 नवम्बर को जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, राजकोट, बोटाद, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ में हल्की बारिश, तो अहमदाबाद, गांधीनगर, अरवल्ली, आनंद, वडोदरा, पंचमहल, तापी, दाहोद, नर्मदा, भरूच, सूरत, वलसाड और नवसारी में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: बगदाद के बाद दिल्ली दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, 21 नवंबर से होगा सुधार

क‍िसानों की बढ़ी च‍िंता 

मौसम विभाग ने इसी तरह 27 नवंबर को गिर सोमनाथ, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, नवसारी, वलसाड और डांग में बारिश की संभावना व्यक्त की है. एक तरफ़ ठंड तो दूसरी तरफ़ बारिश की संभावनाओं ने किसानों में चिंता बढ़ा दी है. ज्यादा बार‍िश से रबी फसलों को नुकसान हो सकता है. हल्ही बार‍िश से फायदा हो सकता है. देखना यह है क‍ि अनुमान के मुताब‍िक बार‍िश होती है या फ‍िर नहीं.  

24 से 27 नवंबर तक गुजरात के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है

तमिलनाडु और केरल में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम व‍िभाग ने कहा है क‍ि 21-23 तारीख के दौरान तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. जबक‍ि 21-24 तारीख के दौरान केरल और माहे में, 23 नवंबर को तटीय कर्नाटक में और 23 और 24 नवंबर, 2023 को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बार‍िश का अनुमान है. 22 नवंबर को तमिलनाडु में और 21-23 नवंबर, 2023 के दौरान केरल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी तरह 24-27 नवंबर, 2023 के दौरान मध्य भारत और पश्चिमी तट पर कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.  

दिल्ली के वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं

मौसम व‍िभाग के मुताबिक इस ट्रफ लाइन की वजह से 23 तारीख तक तमिलनाडु के छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और माहे में 24 तारीख तक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 24 नवंबर तक बारिश दर्ज की जा सकती है. हालांक‍ि, द‍िल्ली वाले प्रदूषण से परेशान हैं और यहां की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार देखने को नहीं म‍िल रहा है. द‍िल्ली के जहांग‍िरपुरी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 407 तक पहुंच गया जो क‍ि बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है. एक्यूआई को 0-50 के बीच 'बेहतर', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'सामान्य', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. ( रिपोर्ट/अतुल तिवारी)

ये भी पढ़ें: कश्मीर में शुरू हुई बर्फीली ठंड, कई इलाक़ों में फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे गया पारा


 

MORE NEWS

Read more!