चक्रवर्ती तूफान मिचौंग का असर यूपी के मौसम पर साफ दिखाई देने लगा है. यह तूफान मंगलवार को दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट को पार कर गया. इसके उत्तर की ओर बढ़ने का असर बुधवार और बृहस्पतिवार को विंध्य और आस-पास के दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने के पूरे आसार है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है. आईएमडी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इस वजह से पूरे सप्ताह राज्य में बारिश के कारण ठंड पड़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान से लगे इलाकों में बारिश होगी. इसके अलावा पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में भी बारिश की संभावना है. वही मध्य यूपी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा. अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 6 और 7 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के साथ ही मौसम साफ होगा. पछुआ हवा के चलने से न्यूनतम तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने मिचौंग चक्रवर्ती तूफान अब उत्तर प्रदेश उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है जिसके कारण बुधवार और गुरुवार को विंध्य और दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम प्रभावित हो सकता है.
ये भी पढ़ें :Punjab News: फाजिल्का में किन्नू की पैदावार दोगुनी तक बढ़ी, पर कम भाव मिलने से किसान परेशान
मिचौंग तूफान के चलते पूर्वी यूपी के सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर ,प्रयागराज ,भदोही और आसपास के जिलों में हल्की सी मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक लखनऊ और आसपास के जिलों में अब सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. वही बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम साफ रहेगा.
एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 11 दिसंबर से यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 7 से 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में 7 से 10 दिसंबर के दौरान कोर कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है. वही अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है .