यूपी में बारिश और ओलावृष्टि से धान की फसल को हुआ बड़ा नुकसान, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी

यूपी में बारिश और ओलावृष्टि से धान की फसल को हुआ बड़ा नुकसान, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को कई जिलों में भारी से लेकर मध्यम बारिश हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से खरीफ की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

धान की फसल को हुआ बड़ा नुकसानधान की फसल को हुआ बड़ा नुकसान
धर्मेंद्र सिंह
  • Lucknow ,
  • Oct 17, 2023,
  • Updated Oct 17, 2023, 6:30 PM IST

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को कई जिलों में भारी से लेकर मध्यम बारिश हुई है.  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से खरीफ की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. यूपी के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर ,संभल ,हापुड़,  आगरा ,कासगंज जिलों में ओलावृष्टि और बारिश के चलते फसल को नुकसान हुआ है तो वही आलू की बुवाई पर भी असर पड़ा है. वही लखनऊ के आसपास के जिलों में धान की फसल को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने धान की फसल को भारी नुकसान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल, मलिहाबाद और बक्शी के तालाब क्षेत्र में धान की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते हुआ है. इन इलाकों में किसान की धान की तैयार फसल खेतों में ही लेट गई है. बक्शी के तालाब में तो धान की फसल जलमग्न हो गई है. किसान अपनी खड़ी फसल को काटने की तैयारी कर रहा था कि ऐसे में सोमवार को हुई बारिश के चलते उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. बक्शी के तालाब के रहने वाले किसान सत्येंद्र सिंह की 10 बीघा धान की फसल को नुकसान पहुंचा है. वही नगराम क्षेत्र के टिकरा जुगराज में सैकड़ो किसानों की धान की फसल प्रभावित हुई है. किसान शान बहादुर ने  बताया है की फसल अभी पूरी तरीके से पकी भी नहीं थी ऐसे में खेत में गिरने की वजह से अब दाने नहीं पड़ेंगे. उन्होंने फसल से होने वाली कमाई के बल पर ही बेटी की शादी का सपना सजाया था जो अब टूट चुका है . 

ये भी पढ़ें :गन्ने की मिठास को खत्म कर रही कैंसर जैसी ये बीमारी, चीनी उत्पादन पर भी पड़ेगा असर, देखें वीडियो

केले की फसल को भी हुआ भारी नुकसान

बाराबंकी, सीतापुर में किसान इन दिनों  बड़े पैमाने पर केले की खेती कर रहे हैं . सीतापुर में केले की फसल को बारिश और ओलावृष्टि ने काफी नुकसान पहुंचा है . सीतापुर के अकबरपुर निवासी  किसान आकाश ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से किले की खेती कर रहे हैं. इस बार सोमवार को हुई तेज बारिश और हवाओं के चलते उनकी फसल गिर गई है जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि गांव के दूसरे किसान को भी नुकसान पहुंचा है. 

बरेली में बारिश के चलते कटी हुई धान की फसल हो गई जलमग्न 

बरेली के आवला  इलाके में तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते धान की खेत में कटी हुई फसल को नुकसान पहुंचा है. खेतों में पानी भरने से फसल जल मग्न हो गई है . वही बरेली के ही राम नगला ,पथरा, नगरिया गांव में बारिश और ओलावृष्टि से धान के साथ-साथ सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. राम नगला के किसान धर्मवीर ने बताया है कि उन्होंने अपने खेत में तीन बीघा फूल गोभी व मिर्च की फसल तैयार की थी जो खेतों में पानी भरने से बर्बाद हो चुकी है. भामूरा गांव में बारिश के चलते धान की कटी हुई फसल जलमग्न हो गई है.

MORE NEWS

Read more!