यूपी में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग, जानें कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर IMD का आया बड़ा अपडेट

यूपी में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग, जानें कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर IMD का आया बड़ा अपडेट

लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सितंबर महीने में प्रदेश के पूर्वोत्तर भाग को छोड़कर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार है.

यूपी वालों को उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली है. (फोटो- किसान तक)यूपी वालों को उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली है. (फोटो- किसान तक)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Sep 01, 2024,
  • Updated Sep 01, 2024, 7:48 AM IST

UP Weather Update: यूपी में मौसम का यूटर्न देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद अब फिर से गर्मी लोगों को सताने लगी है. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी भी हो रही है. इसी बीच  उमस की मार झेल रही आम जनता को बड़ी राहत मिलने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, तो प्रदेश में 2 सितंबर से तेज बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही 1 सितंबर यानी रविवार को बुंदेलखंड, प्रयागराज नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, सीतापुर, हाथरस, कौशांबी, बुलंदशहर, जौनपुर, प्रतापगढ़, बलिया, लखीमपुर खीरी, हाथरस और चित्रकूट जैसे जिलों में बारिश होने के आसार जताए गए हैं. 

इस दौरान प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस दौरान आसमान में छिटपुट बादलों की आवाजाही भी देखी जा सकती है. शनिवार की सुबह के साथ ही यूपी के राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, झांसी समेत कई जिलों में धूप खिली दिखी.

लखनऊ में अधिक बारिश के आसार

लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सितंबर महीने में प्रदेश के पूर्वोत्तर भाग को छोड़कर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार है. जबकि पूर्वोत्तर भाग में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना अधिक है.

6 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम 

इसी क्रम में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पूर्वी एवं मध्यवर्ती हिस्सों में अधिकतम तापमान एवं प्रदेश के ज्यादातर भाग में न्यूनतम तापमान सामान्य अथवा सामान्य से अधिक रहने के आसार है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य और सामान्य से कम रहने की संभावना अधिक है. इसी तरह 3 सितंबर को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा. जबकि 4, 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस दौरान भारी बारिश होने के आसार नहीं है.

 

MORE NEWS

Read more!