UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने तेजी से करवट ली है. शनिवार यानी 11 नवंबर की तड़के सुबह से राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में बादल छाये रहने के साथ हल्की बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश की बूंदों ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है. आज सुबह से कई जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. कई जगह पर पेड़ पौधे गिरे तो ज्यादातर सड़कों पर पानी भर गया है. छोटी दिवाली से ठीक पहले मौसम में आए बदलाव से अचानक सर्दी बढ़ गई है. आज पश्चिमी यूपी में भी बारिश के आसार बने हैं. बारिश के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा समेत पूरे NCR में प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. इससे पहले मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई थी.
आईएमडी के मुताबिक,लखनऊ के आसपास के जिलों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं. कुछ जिलों में मध्यम से भारी बरसात के लिए चेतावनी भी जारी की गई है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है. बारिश के बाद सर्दी ने दस्तक दे दी है. आज सुबह से हो रही बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. शनिवार को नोएडा शहर का अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम के पूर्वानुमार के अनुसार आज से सप्ताहभर तक सुबह के वक्त शहर में कोहरा नजर आ सकता है. इस बीच बादल छाए रहने के आसार भी मौसम विभाग ने जताए हैं.
ये भी पढ़ें- Weather Today: दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आज बारिश की संभावना, हिमाचल में होगी भारी बर्फबारी
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दिसंबर से शीतलहर समेत कड़ाके की सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान है. मौसम में बदलाव नवंबर के अंतिम सप्ताह से ही देखने के लिए मिल जाएंगे. जोरदार सर्दी दस्तक नवंबर के अंतिम सप्ताह में देगी, जिसका असर पूरे दिसंबर भर रहेगा. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और हिमालय पर हो रही बारिश के कारण ठंडी हवा का प्रवाह बढ़ेगा. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इन जिलों का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें- क्या दिवाली से शुरू हो जाएगा दिल्ली का प्रदूषण राउंड 2.0? क्या कहते हैं हालात
वहीं, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, तो वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.