UP Weather Today: यूपी में आज रहेगी बादलों की आवाजाही, क्या गर्मी और उमस से मिलेगी राहत? जानें मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में आज रहेगी बादलों की आवाजाही, क्या गर्मी और उमस से मिलेगी राहत? जानें मौसम का हाल

पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश बौछार पड़ने की उम्मीद है. इसी तरह 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा तो पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है.

पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं है. (Photo credit-Google)पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं है. (Photo credit-Google)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 27, 2023,
  • Updated Aug 27, 2023, 9:20 AM IST

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. इसी कड़ी में रविवार को कही भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है न ही बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें कुछ जिलों में बारिश और बौछारें पड़ सकती है. शनिवार को मौसम साफ रहेगा, हालांकि बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और ठंडी हवाओं के साथ प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. उधर 28 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं है. वहीं हल्की फुल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है और सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया में एक या दो स्थानों पर ही बारिश की संभावना  है. सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइचऔर लखीमपुर खीरी जिले में आकाशीय चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार 29 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इस दौरान कहीं भी तेज बारिश और बादल गरजने या बिजली गिरने की संभावना नहीं है. इस दिन भी अधिकतर जगह मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. 30 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. वहीं पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश बौछार पड़ने की उम्मीद है. इसी तरह 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा तो पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Lucknow News: कृषि विज्ञान केंद्र लखनऊ में शुरू हुई फलदार पौधों की बिक्री, यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है.बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3.4 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 8.1 मि0मी0 के सापेक्ष 42 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 493.7 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 564.3 मि0मी0 के सापेक्ष 87 प्रतिशत है.

यह भी पढे़ं- क्यों कमजोर हुआ Monsoon, जानें कब होगी बारिश, देखें Video

राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 04 जनपदों में 30 मि0मी0 या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में गंगा नदी बदायूं, फर्रुखाबाद, एवं कानपुर देहात, रामगंगा नदी मुरादाबाद एवं घाघरा नदी बाराबंकी, अयोध्या एवं बलिया में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 21 जनपदों के 731 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

MORE NEWS

Read more!