UP Weather Today: नवंबर के अंत में एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मौसम करवट लेने जा रहा है. प्रदेश में 27 नवंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है. यह बारिश पूरे उत्तर प्रदेश में होगी जिससे तापमान में भारी गिरावट होगी और ठंड बढ़ेगी. शनिवार को प्रदेश में मौसम को लेकर कोई ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 25 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8℃ के आसपास पहुंच गया है. शुक्रवार को बरेली में सबसे कम 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 10℃ के नीचे ही दर्ज किया गया है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 नवंबर प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदलने की पूरी संभावना है. इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की उम्मीद जताई गई है. इसके बाद 28, 29 और 30 नवंबर को फिर से प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. उन्होंने बताया कि बारिश के बाद कोहरा भी पूरे प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा.
वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच सभी जिलों में चल रहा है. जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है. रात के वक्त सबसे ज्यादा सर्दी का एहसास लोगों को हो रहा है. उन्होंने बताया कि नवंबर खत्म होते तक सर्दी और कोहरे का पूरा असर प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा.
ये भी पढे़ं- Weather News: महाराष्ट्र-गुजरात में तेज बारिश की संभावना, गरज-चमक के साथ आंधी के आसार
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
इसके साथ ही मेरठ में 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा है. जबकि अयोध्या में 10.5 डिग्री, शाहजहांपुर में 10.8 डिग्री, कानपुर शहर में 10.8 डिग्री, फुरसतगंज में 10.8 डिग्री , नजीबाबाद में 11.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं अलीगढ़ में 12.6 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 12.0 डिग्री, हमीरपुर में 12.2 डिग्री, औराई में 12.6 डिग्री, झांसी में 13.5 डिग्री, सुल्तानपुर में 11.4 डिग्री, बलिया में 12.5डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 13. डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.