
UP Weather News: राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में गुरुवार यानी 14 सितंबर को मौसम साफ रहेगा. हालांकि, बीच-बीच में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. कहीं-कहीं पर हल्की बूंदा-बांदी भी होने का पूर्वानुमान है.लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 14 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. इसी क्रम में 15 सितंबर से पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में बारिश में कम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 16 सितंबर तक कही भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना नहीं है. लखनऊ में बारिश के बाद उमस अचानक बढ़ गई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को आगरा, प्रयागराज समेत 18 जिलों में बारिश के आसार हैं. साथ ही कहीं-कहीं वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का ये सिलसिला 18 सितंबर तक जारी रह सकता है. ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को यह सलाह दी गई है कि वह बिजली कड़कने के दौरान खेतों में ना जाएं.
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते 12 सितंबर को हुई ने मॉनसून को अलविदा कहने से पहले पूरे प्रदेश में लोगों को जमकर भिगोया. लगातार हुई बारिश की वजह से पूरे प्रदेश के कई जिलों का अधिकतम तापमान लुढ़क कर 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें- रबी फसलों के लिए नहीं होगी पानी की कमी, अल-नीनो को मात देने के लिए एक्टिव होगा IOD
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश में बारिश धीरे-धीरे घटेगी, लेकिन बुंदेलखंड, विंध्यक्षेत्र व मध्यवर्ती इलाकों में अभी वज्रपात के साथ बिजली चमकने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1.2 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7 मिमी के सापेक्ष 17 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 590.6 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 679.3 मिमी के सापेक्ष 87 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें- PM Ujjwala Yojana: सरकार मुफ्त बांटेगी 75 लाख उज्ज्वला LPG कनेक्शन, इन कागजों के साथ ऐसे करें अप्लाई
राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में रामगंगा नदी- मुरादाबाद में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है.वर्तमान में प्रदेश के 8 जनपदों के 83 गांव बाढ़ से प्रभावित है.