UP Weather Today: नोएडा समेत यूपी के कई जिलों में आज भी होगी तेज बार‍िश, IMD ने जारी की चेतावनी

UP Weather Today: नोएडा समेत यूपी के कई जिलों में आज भी होगी तेज बार‍िश, IMD ने जारी की चेतावनी

वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दर्ज की गई है.

पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Sep 10, 2023,
  • Updated Sep 10, 2023, 7:48 AM IST

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में रविवार को भी झमाझम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी यूपी के लगभग सभी जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी हुआ है. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है. तेज हवाएं भी चल रही हैं. 

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्से में तेज बारिश, बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है. आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, एटा, रामपुर, अलीगढ़, नोएडा, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.

लखनऊ समेत अन्य जिलों का अपडेट

इसी तरह हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी और ललितपुर जिले में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. उधर अम्बेडकर नगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर और बांदा जिले में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. बाराबंकी, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर और फिरोजाबाद में भी बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है.

लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट

इसके अलावा गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर और लखीमपुर खीरी जिले में भी इस अवधि में बादल गरजने और बिजली गिर सकती है. ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा मैनपुरी, मऊ, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव और आसपास के इलाकों में बिजली गिर सकती है.

वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दर्ज की गई है. सितंबर के महीने में सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में रिकॉर्ड किया गया है यहां पर न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहा. उन्होंने बताया कि रविवार तक फिलहाल मौसम इसी तरह बना रहेगा.

मुजफ्फरनगर समेत इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 12.9 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 6.0 मिमी के सापेक्ष 215 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 530.2 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 653.3 मिमी के सापेक्ष 81 प्रतिशत है.

राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 06 जनपदों (मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, ललितपुर, झांसी, अयोध्या एवं शाहजहांपुर) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है.

 

MORE NEWS

Read more!