Weather News: ये राज्‍य ओढ़ेंगे कोहरे की चादर, ठंड भी बरपाएगी कहर, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

Weather News: ये राज्‍य ओढ़ेंगे कोहरे की चादर, ठंड भी बरपाएगी कहर, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

IMD Latest Weather Update: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर पश्चिम भारत और बिहार में घना कोहरा अगले कुछ दिन परेशानी बढ़ा सकता है. कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे है. 16 जनवरी को भी ठंड का असर बना रहेगा.

AAJ KA MAUSAMAAJ KA MAUSAM
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 16, 2026,
  • Updated Jan 16, 2026, 7:00 AM IST

देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में इन दिनाें ठंड कहर बरपा रही है. इस बीच उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में आज भी शीतलहर, घने कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में अगले दो दिनों तक कोल्ड वेव का असर रहेगा. हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत और बिहार में घना से बहुत घना कोहरा अगले पांच दिनों तक चिंता बढ़ा सकता है.

इन राज्‍यों में विजिबिलि‍टी घटने की आशंका

मौसम विभाग ने साफ किया है कि 16 और 17 जनवरी को कई इलाकों में सुबह और रात के समय विजिबिलि‍टी बेहद कम रह सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में कहीं कहीं बहुत घना कोहरा रहने का अनुमान है. पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन, सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है.

आगे कैसा रहेगा तापमान का हाल?

बीते दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया है. हरियाणा के हिसार में मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर राजस्थान में कई जगह न्यूनतम तापमान 1 से 5 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार दिनों में धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद कम है.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में 16 जनवरी को आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. कुछ इलाकों में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रह सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार दिन में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने की भी संभावना है.

विभ‍िन्‍न राज्यों के लिए मौसम का अपडेट

जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 16 से 21 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड में भी कहीं कहीं बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 18 और 19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वी भारत के राज्यों जैसे झारखंड, ओडिशा और बिहार में ठंडी हवाओं के साथ कोहरे का असर जारी रहेगा. पश्चिमी राजस्थान और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी रात का तापमान नीचे बना रहेगा.

किसानों और पशुपालकों के लिए सलाह

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि ठंड और पाले से फसलों को बचाने के लिए शाम के समय हल्की और बार बार सिंचाई करें. सब्जियों और नर्सरी पौधों को पुआल या पॉलीथीन से ढककर रखें. वहीं, पशुपालकों को रात के समय पशुओं को खुले में न छोड़ने और सूखा बिछावन देने की सलाह दी गई है. पोल्ट्री फार्म में चूजों को गर्म रखने के लिए अतिरिक्त इंतजाम जरूरी हैं. 

MORE NEWS

Read more!