Monsoon Rain: केरल में बस आने ही वाला है मॉनसून, IMD ने दिया भारी बारिश का अलर्ट

Monsoon Rain: केरल में बस आने ही वाला है मॉनसून, IMD ने दिया भारी बारिश का अलर्ट

Monsson arrival in Kerala: केरल में शुक्रवार को मॉनसून के आने की परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसे देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दक्षिण के कई राज्यों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है.

School Closed in Bageshwar Due to Heavy RainSchool Closed in Bageshwar Due to Heavy Rain
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 23, 2025,
  • Updated May 23, 2025, 2:29 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने कहा, दक्षिण कोंकण-गोवा के पास पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर की ओर बढ़ने और एक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है. इसके बाद इसके और भी तीव्र होने की संभावना है. हालांकि ऊपरी हवा की दिशा में थोड़ी कमी के कारण इसमें देरी हो सकती है. IMD को उम्मीद है कि 27 मई तक पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तरी खाड़ी (आंध्र प्रदेश-ओडिशा तटों से दूर) पर बना नया ‘लो प्रेश एरिया’ भी तीव्र हो जाएगा.

मौसम विभाग ने बताया, अगले 6-7 दिनों के दौरान पश्चिमी तट (गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल) पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि 22 से 24 मई तक कोंकण और गोवा में और 24 मई, 2025 को तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान केरल में मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. 23-26 मई के दौरान राजस्थान में लू से लेकर तीव्र लहर की स्थिति और 23 मई, 2025 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में लू की स्थिति रहने की संभावना है.

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

IMD के मुताबिक, 22 से 28 मई के दौरान केरल, कर्नाटक में आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ व्यापक रूप से व्यापक हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. 24 मई को तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ व्यापक रूप से व्यापक हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: यूपी में तूफानी बारिश का दशहरी आम की फसल पर कितना पड़ा असर! जानिए किसानों की जुबानी

22-26 मई के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. साथ ही 22-25 मई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. 23 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.  23 मई को ही झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. 23-26 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, 24 को विदर्भ, 27 और 28 मई, 2025 को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है.

तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है और 22-28 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, राजस्थान में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ गरजेंगे बादल, बिजली गिरने का भी अलर्ट, जानें मौसम का हाल

22-24 मई के दौरान उत्तराखंड में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 23 और 24 मई को पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में, 25 और 26 मई को पूर्वी राजस्थान में तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा 23 और 24 मई को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि, 23 और 24 मई को उत्तराखंड में छिटपुट भारी बारिश की भी संभावना है. 23 से 25 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.

 

MORE NEWS

Read more!