Weather Report: मध्य प्रदेश में चलेंगी ठंडी हवाएं, गिरेगा तापमान

Weather Report: मध्य प्रदेश में चलेंगी ठंडी हवाएं, गिरेगा तापमान

स्काइमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 

जानिए स्काइमेट के अनुसार कैसा रहेगा मौसमजानिए स्काइमेट के अनुसार कैसा रहेगा मौसम
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 02, 2023,
  • Updated Nov 02, 2023, 10:31 AM IST

पश्चिमी हिमालय में किसी भी मौसम प्रणाली की अनुपस्थिति के कारण, देश के उत्तरी हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर देखा जा रहा है. हालांकि, मध्य भारत में एक क्षेत्र ऐसा है, जहां सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा है. यह है मध्य प्रदेश. आज रात पश्चिमी हिमालय पर एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इसके बाद, ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश क्षेत्र की ओर चलेंगी. जिसके परिणामस्वरूप इन क्षेत्रों में तापमान में एक और डिग्री की गिरावट आएगी. मध्य प्रदेश का मौसम या तो सतपुड़ा और विंध्य पर्वतमालाओं द्वारा या पहाड़ियों में पश्चिमी विक्षोभ द्वारा नियंत्रित होता है. 

मध्य प्रदेश के खंडवा, खरगोन, भोपाल और छिंदवाड़ा शहरों सहित राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास है. उधर स्काइमेट की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर पर है. एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर है और समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किलोमीटर ऊपर उत्तरी कोंकण और गुजरात तट के पास बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें: Weather Today: पूर्वी लहर का प्रकोप, देश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

देश के कई हिस्सों में हुई बारिश

स्काइमेट ने 2 नवंबर को देश भर के मौसम का हाल बताया है. उसने पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल की भी जानकारी दी है. इसके अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई है. केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है. तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. इसी प्रकार रायलसीमा और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है.

अगले 24 घंटों में कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान

स्काइमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आंध्र प्रदेश में भी हल्की छिटपुट बारिश संभव है. साथ ही दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा. 

'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता

उधर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में पराली जलाने की घटनाओं और अन्य कारणों के चलते हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है. नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) का स्तर 397 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. कानपुर में भी हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच चुकी है. सरकार किसानों से पराली न जलाने की अपील कर रही है.

ये भी पढ़ें: Up Weather: यूपी के मौसम ने ली करवट, धुंध के चलते इन शहरों में हवा की सेहत हुई खराब, जानें मौसम का हाल

 

MORE NEWS

Read more!