दिल्‍ली-NCR में जल्‍द पड़ेगी कड़ाके की ठंड, फेंगल चक्रवात के चलते दक्ष‍िण में भारी बारिश, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

दिल्‍ली-NCR में जल्‍द पड़ेगी कड़ाके की ठंड, फेंगल चक्रवात के चलते दक्ष‍िण में भारी बारिश, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

दिल्‍ली-एनसीआर में न्‍यूनतम तापमान 11 डिग्री से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बरकरार है. वहीं, अध‍िकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, 6 दिसंबर से यहां न्‍यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. आज दिल्‍ली में कुहासा छाए रहने के साथ ही न्‍यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है वहीं अध‍िकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा.

दिल्‍ली में जल्‍द गिरेगा तापमान. (सांकेतिक तस्‍वीर)दिल्‍ली में जल्‍द गिरेगा तापमान. (सांकेतिक तस्‍वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 04, 2024,
  • Updated Dec 04, 2024, 8:03 AM IST

दिसंबर के पहले हफ्ते में कई राज्‍यों में ठंड तेज होती जा रही है. मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, बिहार, झारखंड में सर्दी का असर बढ़ रहा है. वहीं, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में भी दो दिन बाद तापमान में ग‍िरावट दर्ज की जा सकती है. आईएमडी ने यहां न्‍यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने का पूर्वानुमान लगाया है. इसी के साथ यहां कड़ाके की ठंड शुरू होने की संभावना है. बीते दिन दक्षि‍ण भारत के कई इलाकों में फेंगल तूफान के चलते अत्‍यधिक भारी बारिश दर्ज की गई. तटीय कर्नाटक में दक्षिण कन्‍नड़ में बीते दिन (26 सेंटीमीटर) अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं, केरल में भी कई जगहों पर अत्‍यध‍िक भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां कन्‍नूर, मलप्‍पुरम में अलग-अलग जगह 12 से 17 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

10 डिग्री से नीचे जाएगा तापमान

आईएमडी के मुताबिक, दिल्‍ली-एनसीआर में न्‍यूनतम तापमान 11 डिग्री से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बरकरार है. वहीं अध‍िकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, 6 दिसंबर से यहां न्‍यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. आज दिल्‍ली में कुहासा छाए रहने के साथ ही न्‍यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है वहीं अध‍िकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. आज दिल्‍ली में कई जगहों पर AQI मध्‍यम श्रेणी में दर्ज किया गया है.

किसानों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम एजेंसी स्‍काईमेट के अनुसार, दिल्‍ली में लंबे समय से मौसम शुष्‍क रहने से रबी फसलों के लिए प्रतिकूल स्थितियां बन रही हैं. उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में रबी फसलों के शुरुआती चरणों के लिए मौजूदा मौसम के हालात सही नहीं दिख रहे हैं.  बारिश न होने और सामान्य से ज्‍यादा तापमान फसल की बिजाई और आरंभिक विकास पर बुरा असर डाल सकता है. ऐसे में किसानों को निगरानी करते रहने और कृषि विशेषज्ञों की सलाह लेने की जरूरत है.

आज भी इन जगहों पर बारिश के आसार

वेदर फोरकास्‍ट एजेंसी स्‍काईमेट के अनुसार, आज भी केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्से और दक्षिण ओडिशा में हल्की बारिश बारिश के आसार हैं.

MORE NEWS

Read more!