खेती-बाड़ी के लिए अच्छी खबर: सामान्य से अधिक बारिश के साथ विदा हुआ मॉनसून, सिंचाई की टेंशन खत्म

खेती-बाड़ी के लिए अच्छी खबर: सामान्य से अधिक बारिश के साथ विदा हुआ मॉनसून, सिंचाई की टेंशन खत्म

भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि इस बार के मॉनसून सीजन में राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हुई. आईएमडी ने कहा कि इस सीजन में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की मात्रा 108 परसेंट रही जो कि सामान्य से अधिक है. इस सीजन में उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में क्रमश: 107, 119, 114 और 86 परसेंट बारिश हुई.

Heavy rain lashed out at several places in Mumbai today.Heavy rain lashed out at several places in Mumbai today.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 01, 2024,
  • Updated Oct 01, 2024, 8:48 AM IST

मॉनसून का सीजन खत्म हो चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि इस बार मॉनसून में सामान्य से 7.6 परसेंट अधिक बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अधिक बारिश हुई. भारत के कृषि क्षेत्र के लिए मॉनसून महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुल खेती योग्य क्षेत्र का 52 प्रतिशत हिस्सा इस पर निर्भर है. यह देश के जलाशयों और बांधों को फिर से भरने के लिए भी जरूरी है जो देश भर में पीने का पानी और बिजली पैदा करने के लिए जरूरी हैं.

भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि इस बार के मॉनसून सीजन में राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हुई. आईएमडी ने कहा कि इस सीजन में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की मात्रा 108 परसेंट रही जो कि सामान्य से अधिक है.  इस सीजन में उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में क्रमश: 107, 119, 114 और 86 परसेंट बारिश हुई. 

क्या कहा मौसम विभाग ने?

मौसम विभाग ने बताया कि 30 मई को, मॉनसून लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल, माहे और दक्षिण तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ा और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा, मेघालय और असम के कुछ हिस्सों सहित पूर्वोत्तर भारत में आगे बढ़ा. इस प्रकार केरल में मॉनसून की शुरुआत सामान्य तिथि से दो दिन पहले 30 मई को हुई. 31 मई तक, इसने बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम को कवर कर लिया. बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की प्रगति अरब सागर की तुलना में अधिक तेज़ रही.

ये भी पढ़ें: असम समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

जून की शुरुआत में मॉनसून ने आगे बढ़ना जारी रखा, बंगाल की खाड़ी के मध्य और उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा और कर्नाटक को कवर किया. 8 जून तक, यह दक्षिणी महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा तक पहुंच गया. 8 से 12 जून के बीच, यह मुंबई सहित उत्तरी अरब सागर और महाराष्ट्र में आगे बढ़ा. 12 से 19 जून तक इसकी प्रगति में कुछ समय के लिए विराम लगा. 20 जून को, मॉनसून ने अपनी चाल फिर से शुरू की. विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया.

23 जून तक यह मध्य प्रदेश, झारखंड और गुजरात में फैल गया. 27 जून तक, मॉनसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में पहुंच गया था. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2 जुलाई, 2024 तक पूरे भारत में पहुंच गया, जो कि 8 जुलाई की अपनी सामान्य तिथि से छह दिन पहले था, जिससे पूरे देश में व्यापक वर्षा हुई. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2024 की वापसी 23 सितंबर को शुरू हुई, जो कि वर्षा में कमी और निचले क्षोभमंडल में एक चक्रवाती सर्कुलेशन के बनने के बाद 17 सितंबर की अपनी सामान्य तिथि से 6 दिन की देरी से हुई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश के आसार, बिहार में बाढ़ का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

 

MORE NEWS

Read more!