बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई गांव में सोमवार की आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. दरअसल, सुबह हल्की बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसमें तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चार महिलाएं बुरी तरह झुलस गई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में चीख पुकार मच गया. ये सभी महिलाएं धान की खेत में सोहनी यानी निराई करने जा रही थीं.
घटना के बाद ग्रामीणों की ओर से पुलिस और स्थानीय विधायक को फोन किया गया. सूचना पर मोहनिया पुलिस और मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने घटना पर पहुंच कर सभी को अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा कि सभी महिला धान की सोहनी करने के लिए एक दर्जन से अधिक की संख्या में खेत की ओर जा रही थीं. तभी ये घटना घटी.
मृतकों की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई गांव के मनोज राम की पत्नी कुमारी देवी, मदन राम की पत्नी परम शीला देवी और अशोक राम की पत्नी मंगरी देवी शामिल हैं. वहीं, घायलों में रोहित राम की 32 वर्षीय पत्नी मीरा देवी, चंद्र राम की 45 वर्षीय पत्नी जानकी देवी, श्री राम की की 50 वर्षीय पत्नी कुंती देवी और मदन राम की 35 वर्षीय पत्नी गीता देवी शामिल हैं.
मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कुरई गांव में सोहनी करने के लिए एक दर्जन से अधिक महिला खेतों की तरफ जा रही थीं. उसी समय आकाशीय बिजली उनके ऊपर आकर गिर गई, जिसमें तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी है साथ ही चार महिलाएं झुलस गई हैं. घटनास्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य किया गया. वहीं, घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. साथ ही मृत महिलाओं को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया.
मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बताया कि घटना हृदय विदारक है. सोहनी करने के लिए जा रही महिलाओं के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें तीन महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं, चार महिला बुरी तरह झुलस गई हैं. सभी को अस्पताल भिजवाया गया है. आपदा के तहत जो भी सरकारी राशि होगी उनके परिजनों को दी जाएगी. (रंजन कुमार त्रिगुण की रिपोर्ट)