सावधान! 25 मई को आने वाला है बड़ा चक्रवात, बंगाल आसपास के इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश

सावधान! 25 मई को आने वाला है बड़ा चक्रवात, बंगाल आसपास के इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश

बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव से 25 मई को बड़े चक्रवात का अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवात की वजह से बंगाल और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल के साथ ओडिशा, मिजोरम समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

 मानसून से पहले बंगाल की खाड़ी में आने वाला यह पहला चक्रवात होगा. मानसून से पहले बंगाल की खाड़ी में आने वाला यह पहला चक्रवात होगा.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 24, 2024,
  • Updated May 24, 2024, 7:00 AM IST

आज 24 मई को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भीषण लू और हीटवेट को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव से 25 मई को बड़े चक्रवात का अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवात की वजह से बंगाल और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मानसून से पहले बंगाल की खाड़ी में आने वाला यह पहला चक्रवात होगा. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है. 

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी तेज चक्रवात की स्थिति बन रही है. दक्षिण-पश्चिम में जो कल दबाव बना हुआ था वह अब और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार 23 मई 2024 को पश्चिम-मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव बना हुआ है. यह स्थिति बंगाल की खाड़ी में बड़े चक्रवात का संकेत है. मानसून से पहले इसे बंगाल की खाड़ी का पहला चक्रवात कहा जा रहा है.

बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवात 

चक्रवात उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है और यह 24 मई 2024 की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर दबाव बना लेगा. बाद में इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. जबकि, 25 मई की सुबह तक यह पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान का तेज रूप ले सकता है. इसके बाद यह लगभग उत्तर की ओर बढ़ेगा और 26 मई की शाम तक एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों से टकरा सकता है. 

भयंकर तूफान का रूप ले सकता है चक्रवात 

मौसम विभाग ने 27 मई तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी इलाकों, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर के दक्षिणी हिस्सों के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मछुआरों को 24 से 27 मई तक बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी गई है. विज्ञानियों ने कहा कि समुद्र की सतह के गर्मा होने के कारण यह चक्रवाती तूफान भयंकर रूप ले सकता है.

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान बढ़ेगा 

उधर, लखनऊ स्थिति मौसम विभाग के वैज्ञानिक दानिश एम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते की तुलना में 2-3 दिनों से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. इसकी वजह पूर्वी हवाएं हैं. लेकिन उमस थोड़ी बढ़ गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिन तापमान में थोड़ी राहत की उम्मीद है. इसके दो दिन के बाद प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट आदि जगहों पर गर्मी और बढ़ने की संभावना है. लखनऊ में तापमान सामान्य से ऊपर की स्थिति में है. अगले 2 दिन तक तापमान 40 के ऊपर रहेगा उसके बाद इसमें गिरावट की संभावना है. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!