Weather Updates: दिल्‍ली में होगी हल्‍की बारिश और चलेंगी तेज हवाएं, राजस्‍थान के 26 जिले अलर्ट पर 

Weather Updates: दिल्‍ली में होगी हल्‍की बारिश और चलेंगी तेज हवाएं, राजस्‍थान के 26 जिले अलर्ट पर 

Delhi Weather: आईएमडी ने दिल्ली में बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले रविवार को सुबह-सुबह तेज बारिश होने से एनसीआर को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली थी. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि गुरुवार और शनिवार के बीच हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

delhi weather raindelhi weather rain
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Jun 17, 2025,
  • Updated Jun 17, 2025, 8:01 AM IST

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले रविवार को सुबह-सुबह तेज बारिश होने से एनसीआर को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली थी. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि गुरुवार और शनिवार के बीच हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. हालांकि इन दिनों के लिए कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. 

राजस्‍थान में बारिश 

राजस्थान में भी प्री-मॉनसून बारिश अब तेज हो गई है. मौसम विभाग ने राज्य में 20 जून तक प्री-मॉनसून की बारिश जारी रहने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को भी 26 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं मॉनसून ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में दस्‍तक दे दी है. यहां के सिंगरौली जिले में सोमवार को अलग-अलग बिजली गिरने से एक बुजुर्ग महिला और तीन नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. आईएमडी के अनुसार 25 जून तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के राज्य में पहुंचने की उम्मीद है. मॉनसून के 21-22 जून तक छिंदवाड़ा, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में प्रवेश करने की संभावना है. 

हिमाचल प्रदेश के लिए आईएमडी ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है. इसमें 16 से 19 जून तक सभी दस जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और 20 से 21 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. 

मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट 

मुंबई के कई हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई है और गरज के साथ बिजली भी चमकी. बारिश का दौर सुबह तक जारी था और सिर्फ हल्की बारिश हुई. किसी भी तरह के जलभराव की कोई खबर नहीं है. सोमवार को मुंबई के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया था. इसमें अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया गया, और पड़ोसी ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया, जहां अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है.  

क्‍या है दक्षिण का हाल 

आईएमडी ने रविवार को आंध्र प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर 19 जून तक पांच दिनों के लिए भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की. केरल के लिए भी आईएमडी ने  रेड अलर्ट जारी किया है. इसी तरह से गुवाहाटी के लिए भी आईएमडी ने आने वाले दो से तीन दिनों के लिए कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. 

कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है. आईएमडी ने दक्षिण कन्‍नड़ जिले के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों में 110 से 210 मिमी बारिश की चेतावनी दी है. कर्नाटक के उडुपी और दक्षिण कन्‍नड़ के जिला प्रशासन ने आईएमडी द्वारा कर्नाटक तट पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी करने के बाद  सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!