दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को अचानक धूल भारी आंधी चली. साथ में बारिश भी हुई. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई. मगर फरीदाबाद में आंधी तूफान और बारिश ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. तेज हवा से सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं. कहीं गाड़ियों पर तो कहीं झुग्गी पर पेड़ गिरे हैं. इससे भारी नुकसान की खबर है. यहां तक कि बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मर को भी बहुत क्षति हुई है. इस वजह से कई जगह बिजली गुल है.
दिल्ली के कई इलाकों में शाम में अचानक बादल छा गए. पहले तो धूलभरी आंधी चली. उसके बाद हल्की बारिश हुई. राजधानी के विजय चौक और साउथ ब्लॉक में बारिश के बीच लोगों को आते-जाते देखा गया. बाकी के इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली क्योंकि शुक्रवार दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास चल रहा था. मगर शाम की बारिश से तापमान में गिरावट आई.
ये भी पढ़ें: Monsoon केरल और उत्तर-पूर्व में जल्द देगा दस्तक, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश
नोएडा और गाजियाबाद में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई. नोएडा में भी तेज हवा चली. उससे पहले दिन में ही विजिबिलिटी कम हो गई. धूलभरी आंधी की वजह से दिन में ही रोशनी कम हो गई. बाद में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई जिससे गर्मी से राहत मिली. लोगों ने तापमान में गिरावट से राहत की सांस ली.
हालांकि फरीदाबाद के लिए यह बारिश और आंधी राहत की खबर नहीं रही क्योंकि वहां सड़कों और पार्कों में कई पेड़ गिर गए. छोटे पेड़ों की कौन कहे, बड़े पेड़ भी धराशायी हो गए. इससे सरकारी और निजी संपत्ति का बहुत नुकसान हुआ है. फरीदाबाद के मंझावली में कई ट्रांसफॉर्मर गिरने की सूचना है जिससे बिजली गुल है और पानी के सप्लाई पर भी असर देखा जा रहा है.
यहां तक कि रेनी वेल व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप हो जाएगी. फरीदाबाद सेक्टर 29 में आंधी, बारिश के बाद बिजली गुल है. सेक्टर 16 में नेहरू कॉलेज के सामने बड़ा बरगद का पेड़ गिरा है जिसके नीचे एक कार भी आ गई और डैमेज हो गई.
ये भी पढ़ें: राजस्थान, यूपी-बिहार में लू का अलर्ट, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें मौसम का अपडेट