बर्दवान में कालबैसाखी तूफान का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से पांच की मौत

बर्दवान में कालबैसाखी तूफान का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से पांच की मौत

मरने वालों में दीपक पाल (58) हैं जो कटवा थाने के कोवारा गांव के रहवासी थे. इसके अलावा मंसूर अली शेख (35) भातार के बेलेंदा गांव के रहने वाले थे. मृतकों में तीसरे शख्स खोकोन शेख (40) हैं जो घर कालना थाने के कालीनगर गांव के रहने वाले थे.

पूर्व बर्दवान में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौतपूर्व बर्दवान में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत
क‍िसान तक
  • Burdwan ,
  • Apr 28, 2023,
  • Updated Apr 28, 2023, 4:41 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में गुरुवार को कालबैसाखी तूफान आया. इस दौरान आसमानी बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. जिन लोगों की मौत हुई या जो लोग इस घटना में जख्मी हुई, वे सभी खेती का काम करते हैं. खेत में काम करते समय ही ये सभी लोग प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गए. जैसे ही घटना की खबर आई, पूरे इलाके में मातम पसर गया. घरों से रोने-बिलखने की आवाजें आने लगीं. जो लोग इस घटना में घायल हुए, उन्हें तुरंत कटवी एसडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इसी अस्पताल में जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार मरने वालों में दीपक पाल (58) हैं जो कटवा थाने के कोवारा गांव के रहवासी थे. इसके अलावा मंसूर अली शेख (35) भातार के बेलेंदा गांव के रहने वाले थे. मृतकों में तीसरे शख्स खोकोन शेख (40) हैं जो घर कालना थाने के कालीनगर गांव के रहने वाले थे. इसके अलावा 52 साल के वासुदेव राय जो कि खंडघोष थाने के टोरकोना गांव के रहने वाले थे, उनकी भी मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 14 मवेशियों की मौत, कई फसलों को भारी नुकसान

आकाशीय बिजली का कहर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भातार के बेलेंदा गांव के किसान मंसूर अली शेख अपने खेत में बोरो धान की कटाई का काम कर रहे थे. उसी वक्त बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई. उनके पिता शेख अज़गर उनके साथ थे. पुलिस शव को बरामद कर भातार थाने ले गई और बाद की सभी कागजी कार्यवाही पूरी की गई. उधर, कालना के कालीनगर पश्चिमपारा निवासी 39 वर्षीय खोकोन शेख घर के पास जूट के खेत में पानी भरने का काम कर रहे थे. उस समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें कालना अस्पताल ले जाया गया और चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

दो घायलों का इलाज जारी

खंडघोष के तोरकोना गांव में धान के खेत में धान बीनने के दौरान बिजली गिरने से किसान वासुदेव राय की मौत हो गई. वासुदेव राय 52 साल के थे. पिता के साथ मौजूद उनका पुत्र बामदेव राय भी घायल हो गया. जब दोनों घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने वासुदेव राय को मृत घोषित कर दिया. उनके बेटे बामदेव राय का इलाज चल रहा है. 

ये भी पढ़ें: Udham Singh Nagar News: बारिश के बाद आगलगी का कहर, उधम सिंह नगर में 12 एकड़ गेहूं जलकर राख

इसके अलावा कटवा थाने के कोवारा गांव निवासी दीपक पाल बोरो धान काटने के लिए सुबह से ही खेत में काम कर रहे थे. दोपहर में जब हादसा शुरू हुआ तो वे घर लौट रहे थे. उसी समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद कटवा थाने की पुलिस ने जाकर शव को बरामद किया. इस घटना में घायल लोगों का इलाज कटवा अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.(सुजाता की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!