Delhi Weather: दिल्ली में आज बूंदाबांदी, तो कल से बारिश के आसार, जानिए पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather: दिल्ली में आज बूंदाबांदी, तो कल से बारिश के आसार, जानिए पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कल की अच्छी बारिश के बाद एक दिन का ब्रेक हो सकता है. लेकिन, 22 अगस्त से 26 अगस्त तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी के मुताबिक, इन दिनों आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी.

दिल्ली में आज बूंदाबांदीदिल्ली में आज बूंदाबांदी
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 21, 2024,
  • Updated Aug 21, 2024, 12:01 PM IST

Rain in Delhi: दिल्ली में कई इलाकों में मंगलवार को झमाझम बारिश के बाद आज यानी 21 अगस्त को हल्की बारिश के आसार हैं. मौमस विभाग ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन, इस दिन ज्यादा बारिश के आसार नहीं हैं, जबकि कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं 22 अगस्त से फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इसे देखते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है.

मौसम विभाग ने बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, शहर केमौसम केंद्र सफदरजंग ने अगस्त में 268 मिमी बारिश दर्ज की, जो सामान्य से 70 प्रतिशत अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे मॉनसून सीजन के लिए दिल्ली की सामान्य मौसमी बारिश लगभग 650 मिमी है. हालांकि, 2024 में शहर में अब तक सामान्य बारिश से 62 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.

दिल्ली में झमाझम बारिश के आसार

मौसम विभाग ने कहा है कि 22 अगस्त से 26 अगस्त तक बारिश का दौर फिर से जारी रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इन दिनों आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी. हालांकि तापमान में एक पॉइंट की बढ़त दर्ज हो सकती है. 20 अगस्त को न्यूनतम और अधिकतम तापमान 24 और 33 डिग्री रहा. जो 21 अगस्त को 25 और 33 रह सकता है. फिर 22 अगस्त को न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री पहुंच सकता है. यानी बारिश के बाद भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

ये भी पढ़ें:- इस पूरे हफ्ते बारिश से राहत नहीं, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बारिश का मासिक कोटा हुआ पूरा

हालांकि, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक अन्य एजेंसी, स्काईमेट का मानना है कि दिल्ली में इस हफ्ते हल्की बारिश रहेगी. स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले हफ्ते के अंत में अच्छी मॉनसूनी गतिविधियां देखी गईं. शनिवार और रविवार के साथ ही सोमवार को रक्षाबंधन के दिन भी मौसम शांत रहा. लेकिन रक्षाबंधन के अगले दिन बहुत तेज बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में ऐसा मौसम रहने की उम्मीद पहले से थी. इसी तरह का मौसम इस हफ्ते भी जारी रहेगा. हालांकि मंगलवार को अच्छी बारिश देखी गई थी. बता दें कि दिल्ली में पहले ही बारिश का मासिक कोटा पूरा हो गया है. अब दिल्ली में होने वाली बारिश की गतिविधि बोनस होगी.

MORE NEWS

Read more!