मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसमें कहा गया है कि लोधी रोड स्थित वेधशाला में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है.
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 12 से 17 दिसंबर के बीच की अवधि के लिए पूर्वानुमान बताता है कि न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
सोमवार शाम 4 बजे, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 317 था. शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 और 450 के बीच 'गंभीर' और 450 से ऊपर 'गंभीर प्लस' माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Weather News: पूरे उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, दिल्ली-चंडीगढ़ में तेजी से लुढ़का पारा
सोमवार को हवा में नमी का स्तर 40 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम कार्यालय ने मंगलवार को आसमान साफ रहने और सुबह में हल्का कोहरा रहने का पूर्वानुमान लगाया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. गुरुवार तक हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' रहने की संभावना है.
दिल्ली में में कड़ाके की ठंड पड़ने की शुरुआत हो चुकी है. बीता रविवार सर्दियों का सबसे ठंडा दिन रहा. न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया, अधिकतम तापमान 23.6 रहा. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में पड़ रही बर्फ के कारण मैदानी इलाकों में हवा चलेगी और तापमान में गिरावट आएगी. दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें: चमोली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, घाटी में इसका दीदार करने पहुंच रहे हैं लोग