उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर अब खत्म हो चुका है, और अब एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. हालांकि, अंडमान और निकोबार द्वीप पर मोका चक्रवात की वजह से भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आज से अगले पांच दिनों तक बारिश होगी. इसके अलावा भी कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोका की गति धीरे-धीरे तेज होगी. इसका असर अंडमान और निकोबार में देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 8 से 12 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होगी. इसमें से 8, 9 और 12 मई को बारिश की रफ्तार काफी तेज होगी. जबकि बंगाल की खाड़ी, अंडमान और निकोबार द्वीप में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिसकी गति धीरे-धीरे और तेज होने की संभावना है.
इसके अलावा, उत्तराखंड में आठ मई को ओले पड़ेंगे. दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, साउथ इंटीरियर कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी. जबकि केरल, माहे में 9-11 मई के बीच होगी. वहीं, दक्षिणी इंटीरियर कर्नाटक में 10 और 11 मई को भारी बरसात देखने को मिलेगी. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान भारत के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज बादलों की गरज, बिजली की चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश या बर्फबारी होने की आशंका है. वहीं, आज उत्तराखंड में ओलावृष्टि की भी आशंका है. जबकि, दक्षिण भारत के केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बादलों की गरज, बिजली की चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. जबकि अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- Kharif Special: उबड़-खाबड़ खेत को समतल बना देती है लेजर लैंड लेवलर मशीन, जानें इसके फायदे
इसके अलावा, 9 से 11 मई के दौरान केरल और माहे में और 10-11 मई को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. अगर बात पूर्वोत्तर भारत की करें तो 9 और 10 मई को अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट भारी बारिश या बर्फबारी के साथ अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में छिटपुट से लेकर बड़े पैमाने पर बारिश होने की आशंका है. देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है.
चक्रवाती तूफान मोका की वजह से ओडिशा के साथ ही पश्चिम बंगाल के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं इन राज्यों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह जारी करते हुए कहा है कि 8 से 11 मई के दौरान समुद्र के अंदर न जाएं. वहीं, जो लोग समुद्र के अंदर हैं, उन्हें लौटने को कहा गया है.
कल, देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. जबकि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी तट के अलग-अलग हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में ये सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे था.
इसे भी पढ़ें- फर्टिलाइजर सब्सिडी का बोझ कम करने का हथियार बनेगी नैनो यूरिया-डीएपी, किसानों को कितना होगा फायदा?
वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है और 8 मई तक उत्तर पश्चिम भारत में और 10 मई तक देश के शेष हिस्सों में सामान्य हो जाएगा. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान भारत के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति की संभावना नहीं है.