UP Weather Today: यूपी में अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड, तापमान में आएगी भारी गिरावट, जानें मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड, तापमान में आएगी भारी गिरावट, जानें मौसम का हाल

हिमालय के पश्चिम में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी आने वाले तीन-चार दिनों में यहां पहुंचकर पारा नीचे गिरा सकता है. तापमान गिरने से कोहरे और धुंध का प्रभाव बढ़ सकता है.

लखनऊ में ठंड का दिखने लगा असर.लखनऊ में ठंड का दिखने लगा असर.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Nov 18, 2023,
  • Updated Nov 18, 2023, 7:02 AM IST

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम ठंडा होना लगा है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले एक से दो दिन यानी अगले 48 घंटे के अंदर ठंड और बढ़ेगी. तापमान में गिरावट होगी. कोहरा बढ़ेगा और रात में चल रही शीत लहर का असर दिन के वक्त भी देखने के लिए मिल सकता है. हालांकि शीत लहर बेहद हल्की रहेगी. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर से बड़े बदलाव मौसम में देखे जाएंगे. सर्दी अधिक बढ़ेगी और तो तापमान में भी भारी गिरावट होगी. राजधानी लखनऊ में आज सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला, जबकि धीरे-धीरे मौसम साफ हो जाएगा. दिन में धूप निकलेगी.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 18 नवंबर यानी शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही दोनों ही हिस्सों में कही भी किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं है. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर के बाद रात का तापमान 12 डिग्री तक आ सकता है, जबकि दिन का तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. अभी कोहरे के आसार नहीं हैं. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक इस बार जबर्दस्त सर्दी का जोर देर से आएगा, लेकिन यह पहले के मुकाबले अधिक ठंडक देने वाला होगा. वहीं, ग्रामीण इलाकों में ठंड अधिक पड़ने की वजह से रजाई और कंबल का सहारा लेना पड़ रहा है.

ये भी पढे़ं- फिर चक्रवाती तूफान के आसार, जानें मौसम पर क्या होगा असर, देखें Video

सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से पर असर दिखेगा और 20 नवंबर को लखनऊ में असर पता चलेगा. मौसम के बदलने से सर्दी बढ़ सकती है. रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आ सकती है. वेस्ट यूपी में इसका असर ज्यादा दिख सकता है. वहीं हल्का कोहरा भी सुबह नजर आ सकता है. रात में चल रही ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हो रहा है जबकि दिन में निकल रही धूप थोड़ी राहत दे रही है.

3-4 दिनों में तेजी से नीचे गिरेगा पारा

हिमालय के पश्चिम में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी आने वाले तीन-चार दिनों में यहां पहुंचकर पारा नीचे गिरा सकता है. तापमान गिरने से कोहरे और धुंध का प्रभाव बढ़ सकता है. पछुआ हवा के चलते शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 29.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 14.8 रह सकता है. इस प्रकार 24 घंटे में वातावरण का औसत तापमान 22.1 रहा जो मनुष्य के शरीर के तापमान से 14 डिग्री सेल्सियस कम है.

आज आपके जिले का तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

 

MORE NEWS

Read more!