Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, अगले कुछ दिन रहें सावधान

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, अगले कुछ दिन रहें सावधान

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर बढ़ गया है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और बिहार में शीतलहर, कोल्ड डे और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

AAJ KA MAUSAM AAJ KA MAUSAM
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Jan 13, 2026,
  • Updated Jan 13, 2026, 7:05 AM IST

देश के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में इस समय बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2–3 दिनों तक तेज ठंड और कहीं-कहीं बहुत तेज ठंड बनी रहने की संभावना है. इसके बाद ठंड धीरे-धीरे कम हो सकती है. कुछ जगहों पर दिन में भी ठंड महसूस हो रही है, जिसे “कोल्ड डे” कहा जाता है.

सुबह-सुबह घना कोहरा

उत्तर भारत और बिहार में सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. कई जगहों पर इतना कोहरा है कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं देता. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक सुबह कोहरे की संभावना है. कोहरे की वजह से सड़क और रेल यात्रा में परेशानी हो सकती है.

पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले एक दिन में पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बहुत घना कोहरा देखा गया. कुछ जगहों पर तो दृश्यता शून्य मीटर तक रही, यानी सामने कुछ भी नहीं दिखा. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी घना कोहरा रहा. ठंड इतनी ज्यादा थी कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शीतलहर चली.

कितना गिरा तापमान

देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान बहुत नीचे चला गया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तापमान शून्य से नीचे रहा. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तापमान सामान्य से काफी कम रहा. मैदानों में सबसे कम तापमान पंजाब के बठिंडा में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड की वजह से उत्तराखंड में कुछ जगहों पर जमीन पर पाला भी पड़ा है.

आगे कैसा रहेगा मौसम

अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है. 15 जनवरी के बाद पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है.

कोल्ड वेव और कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में कुछ जगहों पर बहुत तेज ठंड पड़ सकती है. सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा रहने की चेतावनी भी दी गई है. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को खास ध्यान रखने की जरूरत है.

ध्यान रखने की जरूरी बातें

ठंड और कोहरे के समय गर्म कपड़े पहनें, सुबह और रात में बाहर निकलने से बचें और वाहन चलाते समय बहुत सावधानी रखें. मौसम की जानकारी सुनते रहें और सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें: 

Plastic Egg: FSSAI ने बताया प्लास्टिलक के अंडों का सच, आप भी ये तरीके अपनाकर घर पर करें पहचान 
Weather Alert: गिरता पारा और बदलता मौसम, UPCAR ने जारी की फसल बचाव की खास एडवाइजरी

MORE NEWS

Read more!