दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने कंपकंपी बढ़ा दी है. पिछले दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. वहीं, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी शनिवार को बारिश हुई, जिसने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है. बारिश का दौर थमने के बाद एक बार फिर दिल्ली सहित अन्य कई राज्य घने कोहरे के आगोश में आ गई है. इसके साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में शीतलहर के साथ कोहरा छाया रहेगा. आइए जानते हैं कि आज के मौसम का हाल:
राजधानी दिल्ली बात करें तो आज का न्यूनतम तापमान लगभग 10.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में कल यानी 14 जनवरी को भी घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. 15 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें:- मकर संक्रांति से पहले कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम? जानें घने कोहरे और बारिश पर IMD की भविष्यवाणी
हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. रविवार शाम को सिरमौर जिले की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक निचले पर्वतीय इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके तहत आगामी और शुक्रवार को मध्य और ऊंचे पहाड़ों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जनवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय बहुत घने से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. 14-16 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की स्थिति बन रही है.
मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी की रात उत्तर-पश्चिम भारत को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है, जिसकी वजह से 15 और 16 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी भागों में बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बारिश की संभावना है. बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड में और इजाफा हो सकता है. साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.