देशभर में एक ओर जहां ठंड पैर पसार रही है. वहीं, दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में बना एक डिप्रेशन फेंगल नामक चक्रवाती तूफान का रूप लेने जा रहा है, जिससे आने वाले कुछ घंटों में कई राज्य प्रभावित होने की आशंका है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर बना डिप्रेशन पिछले 6 घंटों के दौरान 8 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. अब इस डिप्रेशन की उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और अगले 12 घंटों के दौरान यह डिप्रेशन एक डीप डिप्रेशन (गहरे दबाव ) में बदलने की संभावना है.
इसके बाद, अगले 2 दिनों के दौरान इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है. कल रात 11:30 बजे IST पर यह त्रिंकोमाली से लगभग 410 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, नागपट्टिनम से 690 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, पुडुचेरी से 810 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 900 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आज मध्यम कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. आने वाले एक-दो दिनों में दिल्ली के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट देखी जा सकती है. वहीं, प्रदूषण की बात करें तो आज दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि थोड़ी कमी देखी गई है, क्योंकि यह पहले गंभीर और गंभीर श्रेणी में रह चुका है.
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिसके कारण राज्य के कई इलाकों में 28 नवंबर तक विजिबिलिटी कम रहेगी. वहीं, दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलाे अलर्ट जारी किया है. रायलसीमा में वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में वज्रपात और अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी ने 28 से 30 नवंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. इस दौरान यहां कई इलाकों में विजिबिलिटी बहुत घट सकती है. वहीं, अगले दो दिल्ली में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ गया है. जल्ह यहां भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.