उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में बर्फबारी के बाद धीरे-धीरे पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं. औली की वादियां जहां बर्फ से चमक रही हैं. वहीं पर्यटक औली में चल रही चेयर लिफ्ट का भी आनंद ले रहे हैं. इस समय औली की वादियां अपने आप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. ऐसे में पर्यटक यहां पहुंचकर यहां की वादियों का दीदार कर रहे हैं. कोई स्कीइंग का मजा ले रहा है तो कोई स्नो ट्रैकिंग का भी मजा ले रहा है. हालांकि, इस बार जोशीमठ से औली तक रोपवे का संचालन न होने से पर्यटकों को औली पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्योंकि सड़क पर पाला और बर्फ होने के कारण पर्यटकों को औली पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में औली पहुंचने के बाद जब पर्यटक औली की खूबसूरत वादियों में पहुंच रहे हैं तो उनकी सारी परेशानियां खत्म हो जा रही हैं. ऐसे में बर्फबारी के बाद औली धीरे-धीरे एक बार फिर से गुलजार होने लगा है.
जोशीमठ में भारी बर्फबारी के बाद बीआरओ ने औली की ओर जाने वाले मोटर मार्ग पर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि मंगलवार को हुई बर्फबारी के बाद औली जाने वाली सड़क पूरी तरह से बर्फ से ढक गई है. और यहां सड़क पर बर्फ के साथ पाले की मोटी परत जमा हो गई. जिससे पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई. पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में अगले 48 घंटे में बदल जाएगा मौसम, कड़ाके वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार
वहीं, बीआरओ ने मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही औली तक मार्ग खोल दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर बद्रीनाथ धाम की ओर जाने वाली सड़क भी भारी बर्फबारी और पाले की चपेट में आ गई है. ऐसे में इस समय बीआरओ द्वारा सीमा और बद्रीनाथ धाम की ओर जाने वाली सड़क को भी खोला जा रहा है. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नीति माणा घाटी समेत खुलेंगे.
बीआरओ द्वारा औली की ओर जाने वाली सड़क से बर्फ हटाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है ताकि एक बार फिर से बद्रीनाथ धाम औली और नीती माणा घाटी में आवाजाही सुचारू हो सके. क्योंकि सर्दियों के मौसम में यहां पुनर्निर्माण सहित कई कार्य चल रहे हैं. यहां की आवाज बाधित हो रही है और औली में पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क खुलने के बाद पर्यटकों के लिए औली पहुंचना एक बार फिर आसान हो जाएगा.