
देश के बड़े हिस्से में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों और पूर्वी भारत तक घना से बहुत घना कोहरा, शीतलहर और ठंडे से बेहद ठंडे दिन जैसी परिस्थितियां आने वाले कई दिनों तक बनी रह सकती हैं. इसके साथ ही जम्मू और उत्तरी मध्य प्रदेश में 30 तारीख तक और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में 5 जनवरी तक कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में 31 दिसंबर तक ठंडे दिन से लेकर बहुत ज़्यादा ठंडे दिन जैसी स्थिति रहने की पूरी संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक कई स्थानों पर ठंडे से लेकर बेहद ठंडे दिन की स्थिति बन सकती है. हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को, उत्तराखंड में 29 और 30 दिसंबर को तो वहीं बिहार में 29 से 31 दिसंबर के बीच और झारखंड में 29 दिसंबर को ठंडे दिन रहने की संभावना है.
30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके असर से 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 29 और 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में और 1 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 29 से 31 दिसंबर के बीच गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-