UP News: कुशीनगर में आकाशीय बिजली का कहर, 5 लोगों की मौत से मचा कोहराम, CM योगी ने दिए ये निर्देश

UP News: कुशीनगर में आकाशीय बिजली का कहर, 5 लोगों की मौत से मचा कोहराम, CM योगी ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.

यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 9 लोगों की मौतयूपी में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 9 लोगों की मौत
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Sep 18, 2023,
  • Updated Sep 18, 2023, 8:45 AM IST

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां अचानक तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 लोगों की मौत हो गई. इन हादसों में एक गंभीर रूप से घायल है. बता दें कि कुशीनगर में पहला मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पचफेडा गांव का है. यहां खेत गई सुभावती देवी 50 वर्षीय, हसिबुन निशा 48 वर्ष, मंजू देवी 50 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुशीनगर में रविवार शाम को अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में 3 महिलाएं और एक मासूम नाबालिग शामिल हैं. 5 लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डीएम उमेश मिश्र और एसपी धवल जायसवाल कप्तानगंज सीएचसी पहुंच गए. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. डीएम उमेश मिश्र ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें- UP Weather Update Today: सोमवार को भी छाए रहेंगे बादल, आज इन जिलों में बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी

कुशीनगर में पहला मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पचफेडा गांव का है, जहां खेत गई 50 वर्षीय सुभावती देवी , 48 वर्षीय हसिबुन निशा और 50 वर्षीय मंजू देवी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने बेहोश हो गई. स्थानीय लोग तीनों को लेकर कप्तांगज सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना कप्तानगंज थाने के विशुनपुरा गांव में घटी, जहां बारिश में छत पर खेल रहे 5 वर्षीय एक बच्चे पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

तीसरी घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के बांक खास की है, जहां घर वापस आ रहे दो व्यक्तियों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति झुलस गया. झुलसे हुए व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवगंतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि रविवार को गाजीपुर में 3 और अम्बेडकरनगर में एक की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है.

 

MORE NEWS

Read more!