Monsoon Update: राजस्थान में कहां होगी बारिश, क्या है मॉनसून का हाल, जानें पूरी बात

Monsoon Update: राजस्थान में कहां होगी बारिश, क्या है मॉनसून का हाल, जानें पूरी बात

फिलहाल मॉनसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण दिशा की ओर है. वहीं, आंध्र प्रदेश, ओडिशा तट पर एक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है. इससे अगले 24 घंटे में कम दवाब क्षेत्र यानी लो प्रेशर जोन बनने की संभावना है. 

जानिए राजस्थान में क्या हैं मॉनसून के हाल. जानिए राजस्थान में क्या हैं मॉनसून के हाल.
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Jul 24, 2023,
  • Updated Jul 24, 2023, 5:51 PM IST

राजस्थान में मॉनसून पिछले कुछ दिनों से सुस्त है. खासकर राजधानी जयपुर में तो बीते 15 दिन से अच्छी बारिश ही नहीं हुई है. ऐसे में किसान तक आप पाठकों तक ये जानकारी लेकर आ रहा है कि राजस्थान में मॉनसून की क्या स्थिति है? फिलहाल मॉनसून कहां और किन जिलों में सक्रिय है और आने वाले दिनों में इसके क्या मिज़ाज रहने वाले हैं. मौसम केन्द्र, जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल मॉनसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण दिशा की ओर है. वहीं, आंध्र प्रदेश, ओडिशा तट पर एक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है. इससे अगले 24 घंटे में कम दवाब क्षेत्र यानी लो प्रेशर जोन बनने की संभावना है. 

इसी सिस्टम के कारण आज यानी सोमवार को कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना है. 

जानिए 25 जुलाई को क्या रहेगा मॉनसून का हाल? 

मौसम केन्द्र, जयपुर के अनुसार 25 जुलाई यानी मंगलवार से मानसून ट्रफ लाइन नॉर्मल स्थिति में आ सकती है. इससे बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में मानसून सक्रिय होने से अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इन संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- UP News: उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से अबतक 174 लोगों की मौत, यहां जानिए कैसे करें बचाव

वहीं, अगले कुछ दिन की भविष्यवाणी में विभाग ने बताया है कि 27 जुलाई से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है. वहीं, उत्तर-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश बारिश जारी रहेगी.

यहां ऑरेज और येलो अलर्ट जारी हुआ

मौसम विभाग ने आज सोमवार शाम पांच बजे एक अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा और टोंक जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर, जयपुर, नागौर, अजमेर, दौसा, चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, धौलपुर, करौली, पाली, बूंदी, झुंझुनूं, चूरू, टोंक, सवाईमाधोपुर जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

ये भी पढ़ें- Weather Update: आज इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, पढ़ें IMD का पूरा अपडेट  

ऐसे करें बिजली और बारिश से बचाव

मौसम केन्द्र ने बारिश के दौरान कमजोर संरचनाओं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की या ढीली बंधी वस्तुओं, बिजली के तारों और पेड़ों को नुकसान होने की संभावना जताई है. इसीलिए लोग बारिश के दौरान इन जगहों और चीजों से दूर रहें. साथ ही बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे जाने की बजाय किसी पक्की जगह पर जाएं. 


MORE NEWS

Read more!