UPSC सिवि‍ल सेवा परीक्षा में 50वीं रैंक लाकर IAS बना किसान का बेटा, पहले से IPS की चल रही है ट्रेनिंग

UPSC सिवि‍ल सेवा परीक्षा में 50वीं रैंक लाकर IAS बना किसान का बेटा, पहले से IPS की चल रही है ट्रेनिंग

अमेठी जिले के अंकुर त्रिपाठी ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी सिवि‍ल सेवा परीक्षा के परिणाम में 50वीं रैंक हासिल की है. इसके पहले भी अंकुर अपने तीसरे प्रयास में आईपीएस में चयनित होकर हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं. अंकुर के पिता ने गांव में खेती-किसानी का काम करते हुए अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया. आज अंकुर का आईएएस के लिए चयन होने से इलाके में खुशी की लहर है.

Amethi Ankur Tripathi Family UPSC CSE ResultAmethi Ankur Tripathi Family UPSC CSE Result
क‍िसान तक
  • Amethi,
  • Apr 23, 2025,
  • Updated Apr 23, 2025, 8:17 PM IST

बीते दिन देश की सबसे कठिन यूपीएससी सि‍वि‍ल सेवा परीक्षा के पर‍िणाम जारी हुए. इसमें उत्‍तर प्रदेश की जनपद अमेठी के एक होनहार ने परचम लहराकर जिले का नाम रोशन किया है. जिले के अंकुर त्रिपाठी ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी सिवि‍ल सेवा परीक्षा के परिणाम में 50वीं रैंक हासिल की है. इसके पहले भी अंकुर अपने तीसरे प्रयास में आईपीएस में चयनित होकर हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं. अंकुर के पिता ने गांव में खेती किसानी का काम करते हुए अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया. आज अंकुर का आईएएस के लिए चयन होने से इलाके में खुशी की लहर है.

पिता ने बैंक से कर्ज लेकर कराई पढ़ाई

जनपद के जगदीशपुर थाने के पूरे चोपई कचनाव गांव के रहने वाले अंकुर त्रिपाठी ने यूपीएससी में 50वी रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन कर दिया. अंकुर त्रिपाठी का जन्म 1993 में एक सामान्य परिवार में हुआ. अंकुर के पिता सुरेंद्र नारायण ने खेती -किसानी करते हुए हुए बैंक से कर्ज लेकर अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया और आज अंकुर ने गरीबी में पढ़ाई करके परिवार के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है. 

अंकुर ने बचपन का सपना किया पूरा

अंकुर ने अपनी पढ़ाई लिखाई डीएवी कॉलेज कुमार गंज से शुरुआत की ओर इसके बाद महामना मदन मोहन मालवीय कॉलेज गोरखपुर से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक से ग्रेजुएशन किया. अंकुर बचपन से पढ़ाई लिखाई में बहुत कुशाग्र बुद्धि के रहे हैं और सिविल सर्विस में जाना उनके बचपन का सपना था. ग्रेजुएशन के बाद अंकुर का चयन तीसरे प्रयास में आईपीएस में हो गया था और आईपीएस में अंकुर का 513वां स्थान था.

हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं अंकुर

इस समय अंकुर हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं और इस बार अपने चौथे प्रयास में अंकुर ने 50वींं रैंक लाकर पूरे परिवार सहित जनपद का नाम रोशन किया है. अंकुर त्रिपाठी के पिता सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मेरा लड़का बचपन से ही होनहार है और पढ़ाई में हमेशा अव्वल स्थान पाता था. हमने खेती-किसानी करके अंकुर को पढ़ाया है और बीटेक के एडमिशन के दौरान बैंक से कर्ज तक लिया था. आज हमारे लड़के के सफल हो जाने के बाद हम लोग बहुत खुश हैं और इस खुशी का इजहार नहीं कर पा रहे हैं.

पिता के साथ खेती-किसानी भी की

वहीं, अंकुर की मां सरोज त्रिपाठी ने कहा कि हम लोगों ने बड़े संघर्ष से अंकुर को पढ़ाया लिखाया. अंकुर अपने पिता के साथ खेती-किसानी में भी काम करता था और पढ़ने में बहुत तेज था. हम लोगो पर कितनी भी मुसीबत आ जाए, लेकिन कभी भी लड़के से नहीं बताते थे और आज अपने लड़के के चयन हो जाने के बाद बहुत ही खुश हैं. (अभिषेक कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!