अपने सोशल स्टेट्स को बढ़ाने के लिए आजकल लोग लाखों खर्च करते हैं. बाइक, गाड़ी से लेकर फर्नीचर तक पर लोग लाखों खर्च करने से पहले सोचते तक नहीं हैं. लेकिन क्या आप लाखों का एक पेड़ खरीद सकते हैं? अगर हां... तो पहुंच जाएं तमिलनाडु की इस नर्सरी में, जहां एक पेड़ की कीमत 12 लाख रुपये है. सुनने में भले ही आपको अजीब लगे लेकिन यह हकीकत है.
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में जालंधर नामक किसान अपनी नर्सरी से एक एडेनियम का पेड़ 12 लाख का बेच रहे हैं. इस विदेशी प्रजाति के पेड़ को खरीदने के लिए आपको खुद नर्सरी जाना होगा. लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि आखिर पेड़ में ऐसा क्या है जो इसकी कीमत 12 लाख रुपए है.
जालंधर का कहना है, "हमारे पास लगभग 450 तरह की किस्में हैं, और हमारी रेंज 150 रुपये से शुरू होकर 12 लाख रुपये तक है. हालांकि, आपको हैरानी हो सकती है कि एक पौधे की कीमत 12 लाख रुपये क्यों है? लेकिन आप पौधा नहीं खरीद रहे हैं, आप समय खरीद रहे हैं. एडेनियम को इस आकार तक विकसित करने के लिए, कम से कम 35 से 40 साल की जरूरत होती है."
यह पौधा अफ्रीका और अरब प्रायद्वीप के शुष्क क्षेत्रों में मूल रूप से पाया जाता है. जालंधर तीन दशकों से ज्यादा समय से रेगिस्तानी गुलाब के तौर पर मशहूर एडेनियम को उगा रहे हैं. इस पौधे में कई सालों में फूल लगना शुरू होते हैं.
जालंधर को बागवानी से जुड़ी चीजों की खास जानकारी है. उन्होंने अपनी बड़ी नर्सरी को चलाने के लिए 15 श्रमिकों को रोजगार दिया है. वे सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रिप सिंचाई सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. वह पौधे लगाने में रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरकों का भी इस्तेमाल नहीं करते और पौधों की देखभाल और ग्राफ्टिंग के लिए प्राकृतिक तरीके अपनाते हैं.
हालांकि, कोई इतना महंगा पेड़ क्यों खरीदेगा? इस पर जालंधर का कहना है कि आप लाखों की कार क्यों खरीदते हैं, करोड़ों का घर क्यों बनवाते हैं? एक अलग सोशल स्टेट्स के लिए. तो यह पेड़ भी लोग खरीद सकते हैं.