कर्नाटक के उडुपी जिले के शंकरपुरा कस्बे में रहने वाले जोसेफ लोबो ने अपनी छत पर मियाजाकी आम उगाकर देशभर में सुर्खियां बटोरी हैं. मियाजाकी आम को दुनिया का सबसे महंगा आम माना जाता है, जिसकी कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपये प्रति किलो तक होती है. जोसेफ पहले एक ड्राइवर थे, लेकिन आज वे भारत के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इस दुर्लभ जापानी आम को अपनी छत पर सफलतापूर्वक उगाया है.
जोसेफ ने साल 2020 में 1200 वर्ग फीट की अपनी छत को एक सुंदर जैविक बगीचे में बदल दिया. शुरुआत में उन्होंने सब्जियां और देशी फल उगाने शुरू किए. फिर उन्हें जापान के महंगे और स्वादिष्ट मियाजाकी आम के बारे में पता चला. उन्होंने इस आम की खेती की तकनीक को समझा और कई बार असफल होने के बावजूद हार नहीं मानी.
मियाजाकी आम को “एग मैंगो” भी कहा जाता है क्योंकि इसका रंग लाल होता है और यह अंडे की तरह दिखाई देता है. इसकी खेती के लिए खास जलवायु और अत्यधिक देखभाल की ज़रूरत होती है. जोसेफ ने जैविक तरीकों से इस आम को उगाने के लिए गोबर, घास, दही और सब्जियों के कचरे से उर्वरक तैयार किया, जिससे उनकी फसल को जरूरी पोषण मिला.
ये भी पढ़ें: CM यादव ने जारी की लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त, महिलाओं के खाते में पहुंचे 1552 करोड़ रुपये
जोसेफ की छत पर अब 350 से ज्यादा पौधों की किस्में हैं – मियाजाकी आम से लेकर ब्राज़ीलियन चेरी, ताइवान ऑरेंज, सफेद जामुन तक. उन्होंने हाइड्रोपोनिक तकनीक भी अपनाई है जिससे बिना मिट्टी के, पोषक तत्वों से भरपूर पानी में पौधे उगते हैं. इससे पानी की खपत भी कम होती है और उपज भी बेहतर मिलती है.
मियाजाकी आम की ऊंची कीमत के कारण अब जोसेफ आम के पौधे भी बेच रहे हैं, जिनकी कीमत 2500 रुपये तक होती है. देशभर के किसान – मुंबई, पुणे, दिल्ली, गुजरात से – उनसे संपर्क कर रहे हैं ताकि इस आम की खेती के बारे में सीख सकें.
ये भी पढ़ें: मॉनसून की खुशी में किसानों ने लगाया जोर, जायद फसलों की बढ़ी बुवाई से बंपर उपज की उम्मीद
जोसेफ सिर्फ खेती नहीं कर रहे, बल्कि दूसरों को भी सिखा रहे हैं. वे स्थानीय लोगों को वर्कशॉप और सोशल मीडिया के माध्यम से छत पर खेती करने के तरीके सिखाते हैं. उनका उद्देश्य है कि हर शहरी व्यक्ति खुद खाना उगाने की दिशा में कदम बढ़ाए और रसायन मुक्त, ताज़ा भोजन को अपनाए.
जोसेफ चाहते हैं कि उनका बगीचा भारत में शहरी कृषि का मॉडल बने. वे भविष्य में कृषि कॉलेजों और शोध संस्थानों के साथ मिलकर और नई तकनीकों पर काम करना चाहते हैं जिससे छत की खेती को और सरल और प्रभावी बनाया जा सके.