ठेकेदारी छोड़ कर प्राकृतिक खेती अपनाई, अब आलू के खेत से बरस रही बंपर कमाई

ठेकेदारी छोड़ कर प्राकृतिक खेती अपनाई, अब आलू के खेत से बरस रही बंपर कमाई

एक ठेकेदार ने किसान बनकर प्राकृतिक खेती अपनाई और इसके जरिए आलू की खेती में बंपर उपज हासिल की. रासायनिक खेती से हटकर नेचुरल तरीकों का उपयोग करने से मिट्टी की उर्वरता बनी रही और उत्पादन में बढ़ोतरी हुई. बिना किसी केमिकल खाद या कीटनाशक के उन्होंने पारंपरिक और स्वदेशी तकनीकों से खेती की.

प्राकृतिक खेतीप्राकृतिक खेती
जेपी स‍िंह
  • Noida,
  • Mar 27, 2025,
  • Updated Mar 27, 2025, 2:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के शाहपुर गांव के किसान संदीप सिंह की कहानी उन हजारों किसानों के लिए प्रेरणा बन सकती है, जो केमिकल खेती के दुष्प्रभावों को जानकर प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना चाहते हैं. करीब 20 वर्षों तक ठेकेदारी का काम कर संदीप सिंह ने खूब पैसा कमाया, लेकिन एक दिन एक मैगजीन में उन्होंने रासायनिक खेती से होने वाले नुकसान और बीमारियों के बारे में पढ़ा. तो वे दंग रह गए और सोचने लगे,  "धन-संपत्ति का क्या लाभ, अगर हम और आने वाली पीढ़ियां शुद्ध भोजन से वंचित रहें?"

केमिकल खाद से मिट्टी को नुकसान

इसके बाद उन्होंने अपने गांव में हो रहे केमिकल खेती को बदलने की ठानी और ठेकेदारी को छोड़ पूरी तरह किसान बनकर खेती करने लगे. उन्होंने देखा कि उनके गांव शाहपुर में लगभग सभी किसान केमिकल खादों और कीटनाशकों का उपयोग कर रहे हैं. इससे मिट्टी की उर्वरता कम हो रही थी, फसलें जहरीली हो रही थीं और लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था. उन्हें याद आया कि पहले के समय में खेती पूरी तरह प्राकृतिक थी और किसान बिना किसी डर के सीधे खेतों से फल-सब्जियां खा सकते थे. लेकिन अब कोई फल सब्जी खाओ तो डर बना रहता है कि इसमें केमिकल के कण तो नहीं हैं और कहीं ये शरीर के लिए नुकसानदायक तो नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:- मशरूम की खेती के लिए छोड़ दी लाखों की नौकरी, अब करोड़ों के टर्नओवर का है टारगेट

प्राकृतिक खेती की ओर कदम

इस सोच ने उन्हें प्रेरित किया. इसके बाद वे केमिकल खेती से छुटकारा पाने के लिए पूरी तरह प्राकृतिक खेती करने के लिए दीनदयाल कृषि विज्ञान केंद्र, सतना के वैज्ञानिकों से मुलाकात की और प्राकृतिक खेती की विधियों को समझा. फिर, बिना देर किए, उन्होंने अपने खेतों को पूरी तरह प्राकृतिक की ओर मोड़ने का निश्चय किया.

मिला आलू का बंपर उत्पादन

संदीप सिंह ने अपनी 16 एकड़ कृषि भूमि में प्राकृतिक खेती शुरू की. मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए उन्होंने सबसे पहले ढैंचा उगाया, जिससे खेत में जैविक नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ सके. रासायनिक खाद की जगह गोबर की खाद और गौमूत्र का प्रयोग किया, जो उन्होंने अपने गांव के गौशाला से खरीद कर अपने खेत में इस्तेमाल किया.

वहीं, इस रबी सीजन में उन्होंने कई फसलें जिनमें, 9.5 एकड़ में गेहूं, 5 एकड़ में सरसों और 2.5 एकड़ में आलू की खेती पूरी तरह नेचुरल विधि से किया. उन्होंने कुफरी पुखराज और कुफरी आनंद किस्म के आलू लगाए. 130 दिनों में उनकी आलू की फसल तैयार हो गई और उन्होंने प्रति एकड़ 110 क्विंटल उत्पादन प्राप्त किया.

नेचुरल खाद और दवा का प्रयोग

संदीप सिंह बताते हैं कि "आलू की खेती में किसी भी प्रकार के रसायन का प्रयोग नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आलू के बीज उपचार के लिए बीजामृत से उपचार किया और खाद के लिए 10 लीटर जीवामृत को 200 लीटर पानी में मिलाकर दो बार आलू की फसल पर छिड़काव किया. वहीं, आलू के पछेती रोग से बचाव लिए 100 लीटर पानी में खट्टी छाछ मिलाकर छिड़काव किया और लीफ कर्ल रोग से बचाव के लिए पारंपरिक धुआं तकनीक अपनाई. इस तरह उनकी फसल रोग और बीमारियों से मुक्त हुई और उन्हें बंपर उत्पादन मिला. प्राकृतिक खेती से उन्हें अधिक शुद्ध और पौष्टिक फसलें मिलीं, जिससे न केवल उनकी इनकम बढ़ी, बल्कि स्वास्थ्य भी बेहतर हुआ.

MORE NEWS

Read more!