जौनपुर के किसान की बेटी पूजा बनी असिस्टेंट कमांडेंट, जानें कैसे लिखी संघर्ष से सफलता तक की कहानी

जौनपुर के किसान की बेटी पूजा बनी असिस्टेंट कमांडेंट, जानें कैसे लिखी संघर्ष से सफलता तक की कहानी

Jaunpur News: बचपन से ही पूजा ने अभाव को काफी निकट से देखा. इन परिस्थितियों ने उन्हें कमजोर नहीं बनाया वरन उनकी इच्छा शक्ति को और प्रबल बनाने का काम किया. उन्होंने तय कर लिया था कि शिक्षा के माध्यम से वह न केवल अपना भविष्य संवारने का काम करेंगी, बल्कि अपने परिवार और गांव का नाम भी रोशन करेंगी.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत पूजा सिंह ने लिया कोचिंगमुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत पूजा सिंह ने लिया कोचिंग
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Jan 05, 2026,
  • Updated Jan 05, 2026, 6:36 PM IST

उत्तर प्रदेश देश में अपनी एक नई पहचान गढ़ रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी प्रतिभा संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाए. इसी क्रम में जौनपुर की पूजा सिंह की सफलता इसी सोच का जीवंत उदाहरण है. एक किसान परिवार में जन्मी पूजा सिंह ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से वह मुकाम हासिल किया है जो कभी उनके लिए दूर का सपना लगता था। पूजा कहती हैं कि 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने मेरे सपनों को राह दी.' पूजा का जीवन संघर्ष और संकल्प की मिसाल है. उनके पिता खेती करते हैं और सीमित आय में परिवार का पालन-पोषण करते हैं.

दिल्ली से पूरी की 12वीं तक की अपनी पढ़ाई

बचपन से ही पूजा ने अभाव को काफी निकट से देखा. इन परिस्थितियों ने उन्हें कमजोर नहीं बनाया वरन उनकी इच्छा शक्ति को और प्रबल बनाने का काम किया. उन्होंने तय कर लिया था कि शिक्षा के माध्यम से वह न केवल अपना भविष्य संवारने का काम करेंगी, बल्कि अपने परिवार और गांव का नाम भी रोशन करेंगी. पूजा ने 12वीं तक की अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की थी. आर्थिक दबाव के कारण दिल्ली जैसे महानगर में रहकर आगे की पढ़ाई को जारी रख पाना उनके लिए संभव नहीं हो सका.

दिल्ली से जौनपुर तक का सफर

ऐसे में पूजा जौनपुर लौट आईं और वहां के टीडी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. यह वह दौर था जब आर्थिक सीमाएं पूजा के सपनों के आड़े आ सकती थीं, लेकिन प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उनके लिए संजीवनी साबित हुईं हैं. वर्ष 2024 में पूजा को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में जानकारी मिली. मई 2024 में उन्होंने आवेदन किया और जून 2024 से अभ्युदय योजना के अंतर्गत मुफ्त कोचिंग से जुड़ गईं. यह वहीं योजना है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के होनहार विद्यार्थियों के लिए शुरू किया, जिससे कि आर्थिक स्थिति उनकी प्रतिभा के रास्ते में किसी प्रकार की बाधा न बन सके.

कोचिंग में अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन

पूजा बताती हैं कि अभ्युदय योजना के अंतर्गत उन्हें अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. नियमित कक्षाएं, व्यवस्थित पाठ्यक्रम और निरंतर अभ्यास से उनकी तैयारी को नई दिशा मिली. पूजा शाम को कॉलेज के बाद डेढ़ घंटे की कक्षाओं में शामिल होती थीं. शिक्षक विषयों को सरल भाषा में समझाने के साथ-साथ बार-बार रिवीजन और नोट्स के माध्यम से विद्यार्थियों की नींव को मजबूत करते थे.

निजी कोचिंग में पढ़ाना परिवार के लिए असंभव

पूजा कहती हैं कि उन्हें निजी कोचिंग संस्थान का सहारा लेना पड़ता तो 1-1.50 लाख रुपये तक का खर्च आता, जो उनके परिवार के लिए असंभव सा था. अभ्युदय योजना ने यह आर्थिक बोझ पूरी तरह समाप्त कर दिया. निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ने उन्हें नया आत्मविश्वास दिया और लक्ष्य पर केंद्रित रहने का अवसर प्रदान किया.

समर्पित तैयारी से सफलता तक 

अभ्युदय योजना का सहारा मिलने के बाद पूजा की समर्पित तैयारी का परिणाम यह रहा कि वह अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी-सीएपीएफ परीक्षा उत्तीर्ण की और असिस्टेंट कमांडेंट बनीं. उनकी यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता तक ही सीमित नहीं रही, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों की सफलता का भी प्रमाण है। पूजा की सफलता से उनके परिवार, गांव और पूरे क्षेत्र में गर्व का भाव है.

हजारों युवाओं के लिए उम्मीद की किरण

पूजा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उन हजारों युवाओं के लिए उम्मीद की किरण है, जो संसाधनों की कमी से अपने सपनों को दबा देते हैं. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित यह योजना आईएएस, पीसीएस, नीट, जेईई और सीएपीएफ जैसी परीक्षाओं की तैयारी को गांव-गांव की गलियों तक पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें-

यूपी में बंपर हुई MSP पर ‘श्रीअन्न’ की सरकारी खरीद, रिकॉर्ड तोड़ भुगतान से किसान हुए मालामाल

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब इन लोगों की भी होगी पुलिस में भर्ती, उम्र सीमा में मिली इतनी छूट

MORE NEWS

Read more!