आंखों की रोशनी गई फिर भी नहीं मानी हार, किसान के बेटे ने UPSC में पाई बड़ी कामयाबी

आंखों की रोशनी गई फिर भी नहीं मानी हार, किसान के बेटे ने UPSC में पाई बड़ी कामयाबी

नवादा के रहने वाले रविराज ने यूपीएससी में 182 वीं रैंक हासिल की है. इससे पहले 69वीं बीपीएससी में उनका 490 वां रैंक आया था. उनको रेवेन्यू ऑफिसर का पद मिला था. लेकिन रविराज ने पढ़ाई जारी रखी. आंखों की रोशनी चली जाने के बाद रविराज को पढ़ने-लिखने में दिक्कत होती थी.लेकिन रवि को उनकी मां का पूरा समर्थन मिला.

किसान के बेटे ने UPSC में पाई बड़ी कामयाबीकिसान के बेटे ने UPSC में पाई बड़ी कामयाबी
क‍िसान तक
  • Nawada,
  • Apr 25, 2025,
  • Updated Apr 25, 2025, 3:24 PM IST

बिहार के नवादा जिले के महुली गांव के किसान रंजन कुमार सिन्हा और माता विभा सिन्हा के पुत्र रवि राज ने ऑल इंडिया में 182वीं रैंक लाकर इतिहास रच दी है. बात सिर्फ इनकी सफलता पर ही खत्म नहीं हो जाती उनकी और उनकी मां की कहानी जानकर आपके आंखों में आंसू छलक जाएगी. दरअसल, रवि राज दृष्टिबाधित हैं ये अपनी आंखों से देख नहीं सकते. ऐसे में इस सफलता का पूरा श्रेय उनकी आंख बनी उनकी मां विभा सिन्हा को जाता है. रवि राज स्वयं से न तो देख सकते थे न ही खुद से  पढ़ सकते थे न ही खुद से लिख सकते थे. ऐसे में रवि राज की मां सहारा बनीं और रवि के लिए कामयाबी की आसमान में सीढ़ी लगाने जैसे काम कर दीं. आइए जानते हैं रविराज की कहानी.

किताबें पढ़कर सुनाती थीं मां

नवादा के रहने वाले रविराज ने यूपीएससी में 182 वीं रैंक हासिल की है. इससे पहले 69वीं बीपीएससी में उनका 490 वां रैंक आया था. उनको रेवेन्यू ऑफिसर का पद मिला था. लेकिन रविराज ने पढ़ाई जारी रखी. आंखों की रोशनी चली जाने के बाद रविराज को पढ़ने-लिखने में दिक्कत होती थी.लेकिन रवि को उनकी मां का पूरा समर्थन मिला, मां घर का सारा काम करके उनकी पढ़ाई के लिए समय निकालती थी. मां किताबें पढ़कर सुनाती थीं और रवि उसको समझते थे.

रविराज 10 घंटे करते थे पढ़ाई

रविराज कहते हैं कि मेरी पढ़ाई और तैयारी में मां की बराबर की भागीदारी रही है. मेरे चलते मां का जीवन भी एक विद्यार्थी जैसा हो गया. आज जहां नौनिहाल यूट्यूब पर बेकार चीजों को देखेंने में समय बर्बाद कर देते उसी यूट्यूब से उन्होंने इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर ली है,रवि हर दिन 10 घंटे पढ़ाई करते थे, जब मां खाना बनाती तब वो रवि को यूट्यूब खोलकर देती थी. रवि यूट्यूब की मदद से पढ़ाई गई चीजों को सुनते थे. मां और बेटे ने इसी प्रकार संघर्षों का दौर जारी रखी और आज इनकी सफलता की कहानी पूरे भारतवर्ष में सुनाई देने लगी है.

ये भी पढ़ें;- UPSC सिवि‍ल सेवा परीक्षा में 50वीं रैंक लाकर IAS बना किसान का बेटा, पहले से IPS की चल रही है ट्रेनिंग

रविराज से मिले जिला पदाधिकारी 

वहीं, इस सफलता पर जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 182 रैंक लाकर सफलता प्राप्त करने वाले जिले के प्रतिभावान छात्र रवि राज से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने छात्र को मोमेंटो, मिठाई और गुलदस्ता भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

पूरे जिले के लिए गर्व का विषय

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने रवि राज की कड़ी मेहनत, समर्पण और सफलता की प्रशंसा की और कहा कि यह उपलब्धि केवल छात्र की नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक युवाओं को प्रोत्साहन देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, जिससे अन्य छात्र भी उत्साहित होकर कठिन परीक्षाओं की तैयारी में जुट सकें. उन्होंने यह भी कहा कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है और रवि राज की यह सफलता निश्चित रूप से जिले के युवाओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी.

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने रवि राज की माता की भी सराहना की और उन्हें और उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आशा जताई कि रवि राज जैसे मेधावी छात्र नवादा जिले को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाते रहेंगे. 

सफलता के लिए मां से मिली प्रेरणा

रवि राज ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नवादा स्थित दयाल पब्लिक स्कूल से की. स्नातक की पढ़ाई सीताराम साहू कॉलेज नवादा से पूरी की. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. विशेष रूप से अपनी माता विभा सिन्हा को, जिनके सहयोग और प्रेरणा से यह मुकाम हासिल हुआ. बता दें कि उनके पिता रंजन कुमार सिन्हा एक किसान हैं. (सुमित भगत की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!