Paddy procure: धान खरीद के लिए किसान घर बैठे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन, जानें तरीका

Paddy procure: धान खरीद के लिए किसान घर बैठे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन, जानें तरीका

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सत्र 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीद के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू कर दी गई है. प्रदेश में किसानों को धान बिक्री के लिए खाद एवं रसद विभाग की वेबसाइट  fcs.up.gov.in अथवा विभाग के मोबाइल ऐप UP KISHAN MITRA  पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा

धान खरीद के लिए 1 अक्टूबर की तिथि घोषितधान खरीद के लिए 1 अक्टूबर की तिथि घोषित
धर्मेंद्र सिंह
  • lucknow ,
  • Jul 03, 2023,
  • Updated Jul 03, 2023, 8:47 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सत्र 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीद (Paddy procure) के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू कर दी गई है. प्रदेश में किसानों को धान बिक्री के लिए खाद एवं रसद विभाग की वेबसाइट  fcs.up.gov.in अथवा विभाग के मोबाइल ऐप UP KISHAN MITRA  पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. प्रदेश के किसान 31 अगस्त तक विभाग की वेबसाइट और ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार रजिस्टर्ड किसान से ही धान की खरीद की जाएगी. योगी सरकार ने किसानों को कोई प्रॉब्लम ना हो उनकी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 जारी किया है. इसके साथ ही किसान अपने शहर के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क भी कर सकते हैं. योगी सरकार ने सत्र 2023-24 में धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल वही ग्रेड ए धान के लिए 2203 रुपए प्रति क्विंटल रखा है.

घर बैठे किसान ऐसे करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार धान खरीद (Paddy procure) के लिए 1 अक्टूबर की तिथि घोषित कर दी है. पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं बुंदेलखंड में धान खरीद के लिए 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2024 की तिथि निर्धारित की गई है जिसमे लखनऊ संभाग, बरेली, मुरादाबाद ,मेरठ ,सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ ,झांसी मंडल शामिल है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की खरीद के लिए 1 नवंबर से 29 फरवरी 2024 तक डेट निर्धारित की गई है जिसमें लखनऊ संभाग, चित्रकूट, कानपुर ,अयोध्या ,देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ ,वाराणसी, मिर्जापुर ,प्रयागराज मंडल शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार धान क्रय केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है. वहीं इस वर्ष खाद्य विभाग एवं अन्य क्रय एजेंसियों के लगभग 4000 क्रय केंद्र संचालित करने की तैयारी की जा रही है. सभी केंद्र सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे. इतना ही नहीं किसान रजिस्ट्रेशन, भूमि के रकबे का सत्यापन, खरीद एमएसपी पेमेंट की जानकारी विभाग के मोबाइल ऐप यूपी किसान मित्र से घर बैठे जान सकेंगे.

ये भी पढ़ें :Luxury diet: अच्छी नस्ल का सीमन तैयार करने के लिए यहां सांड और भैंसों को दी जाती है लग्जरी खुराक

पहले पंजीकरण करा चुके किसानों को नहीं कराना होगा दोबारा रजिस्ट्रेशन

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24  में गेहूं व धान खरीद के लिए पूर्व में पंजीकरण करा चुके किसानों को धान बिक्री के लिए दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें सिर्फ पंजीकरण को संशोधित कर दोबारा लाक करना होगा. इस बार किसानों से धान खरीद के पेमेंट के लिए धान के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंकड बैंक में कराने की व्यवस्था की गई है. किसानों का बैंक खाता आधार सीडिंग एवं बैंक द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप के साथ सक्रिय होना आवश्यक है. किसानों की सुविधा के लिए नामिनी की व्यवस्था भी की गई है. वहीं इस बार धान खरीद इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट आफ पर्चेस  से आधार प्रमाणीकरण के आधार पर कराई जाएगी.

 

 

 

MORE NEWS

Read more!