यूपी: अक्टूबर में आयोज‍ित होगा किसान महाकुंभ, सरकार अभी से शुरू करेगी तैयारि‍यां

यूपी: अक्टूबर में आयोज‍ित होगा किसान महाकुंभ, सरकार अभी से शुरू करेगी तैयारि‍यां

यूपी में किसानों की समस्याओं का एक ही मंच पर समाधान करने और तमाम इलाकों के किसानों को एक दूसरे से खेती के अनुभव साझा करने के लिए योगी सरकार पिछले कुछ सालों से 'कृष‍ि महाकुंभ' का आयोजन कर रही है. राज्य के कृष‍ि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने इस साल भी अक्टूबर में आयोजित होने वाले किसान महाकुंभ की तैयारियां शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

यूपी के कृष‍ि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कृष‍ि संबंधी योजनाओं की समीक्षा की यूपी के कृष‍ि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कृष‍ि संबंधी योजनाओं की समीक्षा की
क‍िसान तक
  • Lucknow,
  • Feb 22, 2023,
  • Updated Feb 22, 2023, 7:22 PM IST

 योगी सरकार कृष‍ि एवं किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं की नियमित समीक्षा करती है. इस क्रम में कृष‍ि मंत्री शाही ने आगामी 31 मार्च को चालू वित्त वर्ष 2022-23 की समाप्ति से पहले कृष‍ि योजनाओं की प्रगति का हाल जाना. ज‍िसमें अक्टूबर में आयोज‍ित होने वाले क‍िसान महाकुंभ पर भी चर्चा हुई. कृष‍ि विभाग के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अक्टूबर में होने वाला किसान महाकुंभ पिछले सालों की तुलना में ज्यादा व्यापक पैमाने पर आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर कृष‍ि विभाग को जिला स्तर पर अभी से तैयारी शुरू करने की जरूरत है.

योजनाओं का भौतिक सत्यापन करें

कृष‍ि मंत्री शाही ने सभी योजना अधिकारियों से परियोजनावार प्रत्येक बिन्दु पर वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने चालू वित्त वर्ष की समाप्ति को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पोषित योजनाओं में आवंटित धनराशि को समय से व्यय करने के निर्देश दिए. शाही ने कहा कि बीज एवं कृषि रक्षा रसायनों की किसानों द्वारा खरीद किए जाने के पश्चात डीबीटी द्वारा तत्काल सब्स‍िडी की धनराशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाए. उन्होंने कहा कि इस मद में जारी की गई राशि को रोका न जाए.

यंत्र योजना की सब्स‍िडी  जारी करने के निर्देश

इसी प्रकार विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाली सब्स‍िडी का तत्काल लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से कराए जाने के शाही ने निर्देश दिए. पीएम कुसुम योजना के परियोजना अधिकारी ने बैठक में बताया कि इस योजना के तहत अब तक 25,579 सोलर पंप किसानों को आवंटित कर दिए गए हैं.

नई तकनीक से रूबरू होंगे किसान

बैठक में मौजूद अपर मुख्य सचिव (कृषि) देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले सालों की तरह इस साल भी आगामी अक्टूबर में किसान महाकुंभ का आयोजन होगा. उन्होंने संयुक्त कृषि निदेशक को इस आयोजन की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया. 

उन्होंने कहा कि किसान महाकुंभ में किसानों को खेती किसानी से जुड़ी सभी नवीन तकनीक की जानकारी दी जाती है. साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से भी किसानों को रूबरू कराया जाता है. चतुर्वेदी ने कहा कि किसान महाकुंभ को राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए देश भर में इस्तेमाल हो रही नयी तकनीक की जानकारियां जुटा कर किसानों को इनसे अवगत कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें,

Milk Crisis: देश में गहराया दूूध का संकट! मांग बढ़ी, उत्पादन घटा

Video: गाय के गोबर से बने प्रोडक्ट्स की है डिमांड, इस स्टार्टअप को मिली खूब तारीफ

MORE NEWS

Read more!