खेतों में खड़ी फसलों की बात करें तो बेमौसम बारिश, धूप, तूफान, कीड़े आदि से फसलों को नुकसान तो होता ही है साथ ही फसलों पर जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है. जिससे किसान हमेशा परेशान रहते हैं. जब तक खड़ी फसल बाजार में नहीं पहुंच जाती, तब तक किसानों को फसल के नष्ट होने का डर सताता रहता है. ऐसे में फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सरकार ने किसानों की मदद के लिए तारबंदी योजना (Tarbandi Yojana) शुरू की है. तारबंदी योजना की मदद से किसान अपने खेतों को कंटीले तारों से घेराव कर सकते हैं. इसकी मदद से जंगली जानवर खेतों में नहीं घुस पाते और फसलों को नुकसान नहीं पहुंचता.
फसलों को जंगली जानवर से बचाने के लिए सरकार किसानों को 60% का सब्सिडी दे रही है. जिसकी मदद से किसान अपने खेतों में कटीले तार लगवा सकते हैं. आपको बता दें छोटे और सीमांत किसानों को 60% यानी 48,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है. साथ ही मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत 8,000 रुपये का अतिरिक्त अनुदान भी दिया जाता है. किसानों को 50% यानी 40,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है. अगर किसान समूह में आवेदन करते हैं तो 10 या उससे ज़्यादा किसान मिलकर 5 हेक्टेयर ज़मीन पर बाड़ लगा सकते हैं. ऐसे में हर किसान को 400 मीटर की लंबाई के हिसाब से 70% सब्सिडी दी जाती है.
ये भी पढ़ें: बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, आम की फसल को भारी नुकसान
ये भी पढ़ें: टमाटर की बंपर खेती के बाद भी किसान नाखुश, सही दाम न मिलने पर खेतों में ही फेंकी उपज