आंध्र में 'वाटरशेड महोत्‍सव' शामिल हुए शिवराज, 150 साल पुराने तालाब के सुधार पर जताई खुशी

आंध्र में 'वाटरशेड महोत्‍सव' शामिल हुए शिवराज, 150 साल पुराने तालाब के सुधार पर जताई खुशी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में ‘वॉटरशेड महोत्सव’ का शुभारंभ किया. उन्होंने “मिशन वॉटरशेड पुनरुद्धार” की घोषणा की और जल-संरक्षण, मृदा संरक्षण व किसानों की आमदनी बढ़ाने को राष्ट्रीय जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया.

Shivraj Singh Watershed Mahotsav Andhra PradeshShivraj Singh Watershed Mahotsav Andhra Pradesh
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 11, 2025,
  • Updated Nov 11, 2025, 4:25 PM IST

केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आंध्र प्रदेश के गुंटूर में ‘वॉटरशेड महोत्सव’ का शुभारंभ किया. यह आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग और आंध्र प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय वॉटरशेड सम्मेलन के दूसरे दिन लोयाला पब्लिक स्कूल ग्राउंड, नल्लापाडु में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, नीति-निर्माता, अनुसंधान संगठन और गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.

PMKSY में मनरेगा फंड का होगा इस्‍तेमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में केंद्र सरकार द्वारा ‘वॉटरशेड महोत्सव’ के माध्यम से देशभर में जल-संरक्षण पर जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने की राष्ट्रीय पहल शुरू की गई है. इस अवसर पर मंत्रालय ने “मिशन वॉटरशेड पुनरुद्धार” की भी घोषणा की, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई 1.0) के अंतर्गत निर्मित मृदा और जल संरक्षण संरचनाओं के रखरखाव व मरम्मत के लिए मनरेगा फंड का इस्‍तेमाल किया जाएगा.

जल और मिट्टी संरक्षण को दिया जा रहा बढ़ावा

यहां केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “जल है तो जीवन है, मिट्टी है तो कल है” के मंत्र के साथ सरकार जल और मृदा संरक्षण को एक राष्ट्रीय जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ा रही है.

यहां कई जलाशय पुराने हैं. एक तो 150 वर्ष पुराना जलाशय भी है, जो पहले अनुपयोगी था, पानी भी गंदा था और कोई उपयोग नहीं था. मैं पूरी टीम और गांव की समिति को बहुत बधाई देता हूं कि वाटरशेड मिशन के अंतर्गत इस जलाशय का पुनरुत्थान किया गया. लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से इसके स्वरूप को बदला गया.

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के वेंगयापलेम गांव में विकसित वॉटरशेड मॉडल को देशभर में लागू किया जाएगा, ताकि परकुलेशन टैंक, चेक डैम, और वर्षा जल संचयन संरचनाओं से जल स्तर में सुधार हो और ग्रामीण आजीविका मजबूत बने.

'सरकार हेल्दी, वेल्दी और हैप्पी आंध्र के लिए प्रतिबद्ध'

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर "हेल्दी, वेल्दी और हैप्पी आंध्रा" के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के किसानों को किसी भी परिस्थिति में सहायता और समर्थन देने में केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. चौहान ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी प्रधानमंत्री की “लखपति दीदी” योजना का भी उल्लेख करते हुए कहा कि अब तक 2 करोड़ महिलाएं इस योजना के अंतर्गत लखपति दीदी बन चुकी हैं और जल्द 3 करोड़ का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.

हर गरीब परिवार को मिलेगा पीएम आवास: श‍िवराज

शिवराज सिंह ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश में हर गरीब परिवार का सर्वे कर सभी को पक्के मकान दिए जाएंगे. चौहान ने कहा कि आंध्र प्रदेश में कोई भी गरीब अब कच्चे घर में नहीं रहेगा. पीएम मोदी और सीएम चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में हर गरीब के घर को पक्का बनाया जाएगा.

खेती को फायदे का धंधा बनाएंगे: कृषि मंत्री

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है किसान की खेती को फायदे का धंधा बनाना. सीएम चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में आंध्रप्रदेश की सरकार ने भी इसके लिए अभियान चलाया हुआ है. हमारा काम है किसानों का उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाना, उत्पादन के ठीक दाम देना, नुकसान हो जाए तो भरपाई करना और इंटीग्रेटेड फार्मिंग, मतलब खेती में केवल एक फसल नहीं साल में हम 3 फसल लेने की कोशिश करेंगे, ताकि किसान जिसके पास छोटी-छोटी जमीन है, हम उसकी जिंदगी को बेहतर बना पाएं उसकी आमदनी बढ़ा पाएं. 

शिवराज सिंह ने कहा कि अभी जो जमीन खाली रहती है, उनमें फसल कैसे लें उसके लिए पानी की व्यवस्था के लिए आंध्रप्रदेश की सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है, उस कोशिश में केंद्र सरकार सीएम नायडू के साथ खड़ी है और उसके साथ-साथ इंटीग्रेटेड फार्मिंग मतलब केवल खेती नहीं अनाज की खेती नहीं, फलों की खेती, फूलों की खेती, सब्जियों की खेती, औषधि खेती उसके साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, कृषि वानिकी और यहां का प्रोन पूरी दुनिया में जाता था. 

व्‍यापार के लिए नए बाजार खोजे जा रहे: चौहान

उन्‍होंने कहा कि यूएसए के कारण अभी थोड़ी सी दिक्कत आई है, लेकिन आंध्र के किसान भाइयों चिंता मत करना, हम दुनिया के बाकी देशों से बातचीत कर रहे हैं. आपको किसी भी कीमत पर घाटा नहीं होने देंगे. दुनिया के बाकी बाजारों को भी हम ढूंढने का काम कर रहे हैं, ताकि हमारा किसान खेती के साथ बाकी चीजें करके और लाभ कमाएं और मुनाफा हो, आमदनी बढ़े और आर्थिक रूप से सशक्त हो.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दिल्ली की घटना में अपने प्राण गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. ‘वॉटरशेड महोत्सव’ के अंतर्गत आने वाले दिनों में देशभर में “वॉटरशेड जनभागीदारी कप 2025”, वृक्षारोपण, श्रमदान, और परिसंपत्तियों के जीर्णोद्धार जैसे अभियान चलाए जाएंगे, जिनमें ग्रामीण समुदायों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

MORE NEWS

Read more!