किसानों के लिए बड़ा ऐलान, पीएम मोदी काशी से जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, 18 जून को आएगा पैसा

किसानों के लिए बड़ा ऐलान, पीएम मोदी काशी से जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, 18 जून को आएगा पैसा

पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार अब खत्म हो गया है, योजना के लाभार्थियों के खाते में 17वीं किस्त का पैसा पीएम मोदी काशी से जारी करेंगे. इससे पहले 10 जून को पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की फाइल पर साइन किया था. यह उनके तीसरे कार्यकाल की पहली फाइल थी, जिसे उन्होंने पास किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी काशी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी काशी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 12, 2024,
  • Updated Jun 12, 2024, 5:04 PM IST

पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार अब खत्म हो गया है, लाभार्थियों के खाते में पीएम मोदी काशी से रकम जारी करेंगे. पीएम मोदी 18 जून को काशी दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसी मौके पर वह वाराणसी से किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर करेंगे. किसानों को सहायता देने वाली इस योजना की अब तक की 16 किस्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से अधिक राशि सीधे DBT से वितरित की गई है.

18 जून को आएगा 17वीं किस्त का पैसा 

मोदी 3.0 सरकार का पहला फैसला है किसान हित में लिया गया है, जिसके तहत किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी की जाएगी. बता दें कि केंद्र सरकार ने अब तक पीएम किसान की 16 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में भेज चुकी है. आखिरी बार 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) को ट्रांसफर किया गया था.

9.3 करोड़ किसानों को मिलेंगे 20 हजार करोड़ रुपये

तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर 10 जून को कर दिए थे, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि 9.3 करोड़ किसानों को 17वीं किस्त के रूप में लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे.

पीएम मोदी किसान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे 

पीएम नरेंद्र मोदी के काशी में किसान सम्मेलन करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सिगरा के गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर व जिला पदाधिकारियों की बीते दिन बैठक हुई. इसमें भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी स्थानीय दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. 

ये भी पढ़ें - 

 

MORE NEWS

Read more!