किसानों के लिए सोलर पंप स्कीम- पहले आओ पहले पाओ, 2.66 लाख रुपये दे रही राज्य सरकार, ऐसे करें आवेदन 

किसानों के लिए सोलर पंप स्कीम- पहले आओ पहले पाओ, 2.66 लाख रुपये दे रही राज्य सरकार, ऐसे करें आवेदन 

उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के अनुसार किसानों पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने पर 60 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है. सोलर पंप लगाने के लिए अधिकतम छूट 2.66 लाख रुपये तक यूपी सरकार दे रही है. वहीं, अपने हिस्से की रकम जमा करने से चूके किसानों के लिए 10 अक्टूबर को फिर से टोकन जारी किए जाएंगे.

यूपी कृषि विभाग के अनुसार 72,719 सोलर पंप किसानों को दिए जा चुके हैं.यूपी कृषि विभाग के अनुसार 72,719 सोलर पंप किसानों को दिए जा चुके हैं.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 03, 2024,
  • Updated Oct 03, 2024, 1:59 PM IST

पीएम कुसुम योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रुपये तक का अनुदान दे रही है. राज्य सरकार ने किसानों से कहा है कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने के उद्देश्य से सोलर पंप स्कीम के आवेदन लेने शुरू किए गए हैं. वहीं, जिन किसानों ने आवेदन किया था और अपना हिस्सा जमा नहीं कर पाए थे उनके लिए 10 अक्तूबर को फिर से टोकन जारी किए जाएंगे. 

उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के अनुसार गांधी जयंती के शुभ अवसर पर पहले आओ-पहले सोलर पंप पाओ के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत किसानों को 60 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है. योजना के अनुसार सोलर पंप आवेदन करने पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को लाभ दिया जा रहा है. सोलर पंप लगाने के लिए अधिकतम छूट 2.66 लाख रुपये तक यूपी सरकार दे रही है.  

72 हजार सोलर पंप लगे

यूपी कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017-18 से तक 72,719 सोलर पंप किसानों को दिए जा चुके हैं. इन सोलर पंपों के जरिए लगभग 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की सिंचाई क्षमता को बढ़ाया गया है.  जबकि, इन सोलर पंपों के जरिए 1.2 लाख मीट्रिक टन प्रतिवर्ष कार्बन उत्सर्जन में कमी दर्ज की गई है. जबकि, सोलर पंपों से लगभग 95000 लीटर प्रतिदिन डीजल की बचत हो रही हैं.

10 को जारी होगा टोकन  

जिन कृषकों के टोकन दिनांक 25 जून 2024 को कन्फर्म किये गये थे और 9 जुलाई 2024 तक किसानों को अपने हिस्से की रकम जमा करनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वह अपना हिस्सा जमा नहीं कर सके हैं उनके लिए टोकन फिर से 10 अक्तूबर 2024 को कन्फर्म किये जायेंगे. इसका मैसेज किसानों के रजिस्ट्र मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे. हालांकि, किसानों को फोन कॉल करके रकम जमा करने के लिए कहने वालों से सचेत किया है. 

सोलर पंप पर सब्सिडी 

किसानों को 2 हॉर्स पॉवर क्षमता के सोलर पंप से लेकर 10 हॉर्स पॉवर क्षमता तक के सोलर पंप दिए जा रहे हैं. 2 हॉर्स पॉवर क्षमता के सोलर पंप के लिए 1,71,716 रुपये है, जिस पर 1.03 लाख रुपये सरकार दे रही है और बाकी 63,686 रुपये किसान को जमा करने होंगे. इसी तरह 10 हॉर्स पॉवर क्षमता तक के सोलर पंप के लिए 5,57,620 रुपये निर्धारित हैं. इस पर 2.66 लाख रुपये सरकार देगी, जबकि 2.86 लाख रुपये और 5 हजार रुपये टोकन मनी लाभार्थी किसान को देनी होगी. 

आवेदन कैसे करें किसान 

किसान सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए https://pmkusum.upagriculture.com/HomePagenext.aspx?id=SY पर वेबसाइट पर दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आवेदन कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!