PM Kusum Yojana: अब किसानों पर नहीं पड़ेगा बिजली के खर्च का बोझ, फ्री में मिल रहा सोलर पंप

PM Kusum Yojana: अब किसानों पर नहीं पड़ेगा बिजली के खर्च का बोझ, फ्री में मिल रहा सोलर पंप

केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों की मदद से पीएम कुसुम योजना की शुरुआत विभिन्न राज्यों में कर दी गई है. पीएम कुसुम योजना के तहत राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप की सुविधा प्रदान की जातो है. सरकार 3 करोड़ पेट्रोल और डीजल सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा पंपों में बदलने की तैयारी में लगी हुई है.

PM Kusum Yojana: अब मुफ्त में उठाएं बिलजी का लाभ!PM Kusum Yojana: अब मुफ्त में उठाएं बिलजी का लाभ!
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Apr 07, 2023,
  • Updated Apr 07, 2023, 12:09 PM IST

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का उद्देश्य देश के सभी किसानों को बिजली की समस्या से निजात दिलाना है. ग्रामीण इलाकों में आज भी बिलजी की समस्या एक मुख्य समस्या है जिसका समाधान देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद जरूरी है. बिलजी पर ही सिंचाई से लेकर खेती-बाड़ी का अन्य काम निर्भर रहता है. ऐसे में अगर बिजली की सुविधा ना हो तो किसानों को पेट्रोल-डीजल का खर्चा उठाना पड़ता है. जिस वजह से किसानों का आर्थिक बोझ कहीं न कहीं बढ़ता जात है. इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की गयी थी. क्या है इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी आइये जानते हैं.

केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों की मदद से पीएम कुसुम योजना की शुरुआत विभिन्न राज्यों में कर दी गई है. पीएम कुसुम योजना के तहत राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप की सुविधा प्रदान की जातो है. सरकार 3 करोड़ पेट्रोल और डीजल सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा पंपों में बदलने की तैयारी में लगी हुई है. ऐसे में जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इससे जुड़ी और जानकारी उम्मीदवार अपने राज्य के कृषि और ऊर्जा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

राजस्थान के किसानों को मिल रही यह सुविधा

कुसुम योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अगले 10 वर्षों में 17.5 लाख डीजल पंपों और 3 करोड़ कृषि पंपों को सौर पंपों में बदलने का लक्ष्य रखा गया है. राजस्थान के किसानों के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है. यहां बिजली के साथ-साथ पानी की भी भीषण समस्या है. ऐसे में राज्य के किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाने और सोलर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ रुपये के शुरुआती बजट का आवंटन किया गया है.

ये भी पढ़ें: जी 20 के एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 17 से 19 अप्रैल तक हाेगी वाराणसी में, तैयारियां पूरी हुई

उत्तर प्रदेश सरकार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दे रही हैं सोलर पंप

कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएम कुसुम योजना 2023 के तहत अपने किसानों को बंपर सब्सिडी पर सोलर पंप देने की घोषणा की थी. 20 अक्टूबर 2022 को लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ, अयोध्या, अलीगढ़ और गोरखपुर मंडलों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सोलर पंप बांटे गए थे.

किसानों के लिए कुसुम योजना का आवेदन शुल्क

इस योजना के तहत आवेदक को सोलर पंप के लिए आवेदन करने के लिए 5000 रुपये प्रति मेगावॉट की दर से आवेदन शुल्क और जीएसटी का भुगतान करना होगा. यह भुगतान प्रबंध निदेशक के नाम डिमांड ड्राफ्ट के रूप में किया जायेगा. 0.5 मेगावॉट से 2 मेगावॉट तक के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है.

मेगा वाटआवेदन शुल्क
0.5 मेगावाट2500+ जीएसटी
1 मेगावाट5000 + जीएसटी
1.5 मेगावाट7500+ जीएसटी
2 मेगावाट10000+ जीएसट

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ कैसे उठाएं?

किसान दो तरह से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. पहला, जिन किसानों के पास डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप हैं, वे उन्हें सोलर पंप में बदल सकते हैं या अपने खेतों में सोलर प्लांट लगा सकते हैं. इस सोलर प्लांट से किसान अपने सिंचाई कार्य के लिए मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, अतिरिक्त बिजली का उत्पादन कर आप उसे बिजली कंपनी को बेचकर पैसा कमा सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस सोलर प्लांट से बिजली पैदा करके और उसे बेचकर किसान प्रति वर्ष 80,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा किसानों को सोलर पंप की लागत पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है.

पीएम कुमुम योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवदेन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले किसान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले किसान का स्थाई पते का सबूत
  • किसान होने का प्रमाण-पत्र
  • किसान के बैंक खाते का विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • किसान की जमीन के कागजात
  • किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • किसान का पासपोर्ट साइज का फोटो

MORE NEWS

Read more!