PM Kisan Yojana: जून में इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान की 14वीं किस्त, जानिए लेटेस्ट अपडेट 

PM Kisan Yojana: जून में इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान की 14वीं किस्त, जानिए लेटेस्ट अपडेट 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना, किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है. इस योजना के तहत तीन किस्तों में देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6 हजार मिलता है. वहीं किसानों को PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में आइये जानते हैं पीएम किसान की 14वीं किस्त कब तक आएगी-

पीएम किसान की 14वीं किस्त कब तक आएगी, सांकेतिक तस्वीर पीएम किसान की 14वीं किस्त कब तक आएगी, सांकेतिक तस्वीर
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Jun 11, 2023,
  • Updated Jun 11, 2023, 10:58 AM IST

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:13वीं किस्त के बाद अब पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को यह जानने का बेसब्री से इंतजार है कि उनके लिए पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त कब जारी की जाएगी. वहीं, केंद्र सरकार ने 26 फरवरी, 2023 को 13वीं किस्त जारी की थी और 14वीं किस्त जून 2023 के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. हालांकि, जारी करने की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. यदि आप एक किसान हैं और आपने पीएम किसान योजना के लिए रजिस्टेशन कराया है, तो आपको 14वीं किस्त प्राप्त करने के लिए अपनी लाभार्थी स्थिति की जांच जरूर करनी चाहिए. 

दरअसल, ई-केवाईसी नहीं कराने की वजह से 13वीं किस्त देने के दौरान केंद्र सरकार ने लाखों किसानों का नाम सूची से हटा दिया था. इसके अलावा, इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि पीएम किसान योजना कि 13वीं किस्त की तरह ही 14वीं किस्त में भी लाभार्थियों की संख्या में कमी आ सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं पीएम किसान सूची में अपना नाम कैसे चेक करें- 

पीएम-किसान के लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

स्टेप 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: स्क्रीन के दाएं कोने में 'Beneficiary List' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
स्टेप 4: ' गेट रिपोर्ट' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद, Beneficiary List डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 53 साल का सूखा हाेगा खत्म, अब क‍िसानों के खेतों में पहुंचेेगा न‍िलवंडे डैम का पानी... जानें पूरी कहानी

पीएम-किसान की 14वीं किस्त पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

•    स्टेप 1: पीएम किसान की वेबसाइट पर विजिट करें और 'फार्मर कॉर्नर' पर जाएं.
•    स्टेप 2: 'न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें, आधार संख्या दर्ज करें और कैप्चा भरें.
•    स्टेप 3: जरूरी विवरण दर्ज करें और 'यस' पर क्लिक करें.
•    स्टेप 4: पीएम-किसान आवेदन पत्र 2023 में पूछी गई जानकारी भरें, इसे सेव कर दें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.

पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र है?

पीएम-किसान योजना के लिए, छोटे और सीमांत किसान जो भारतीय नागरिक हैं, वे पात्र हैं. इसके अलावा, सभी भूमिधारी किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं.

इसे भी पढ़ें- Wrestlers Protest: 15 जून के बाद फिर से धरना देंगे पहलवान! महापंचायत के सामने बजरंग पूनिया ने किया ऐलान

पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र नहीं है?

•    संवैधानिक पदों पर आसीन किसान परिवार
•    संस्थागत भूमि धारक
•    सरकारी स्वायत्त निकायों में काम करने वाले लोग
•    राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी
•    सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और 10 हजार रुपये प्रति माह से ज्यादा आय वाले लोग
•    पेंशनभोगी, इंजीनियर, डॉक्टर और वकील आदि.

नोट: पीएम-किसान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर- 155261 और 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!