PM Kisan: अगर e-KYC के बाद भी खाते में नहीं आती राशि तो यहां करें संपर्क

PM Kisan: अगर e-KYC के बाद भी खाते में नहीं आती राशि तो यहां करें संपर्क

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. ऐसे केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 में इस योजना को लागू किया था. इस योजना के तहत सरकार किसानों को साल में 6000 रुपये देती है.

अगर e-KYC के बाद भी खाते में नहीं आती राशि तो यहां करें संपर्कअगर e-KYC के बाद भी खाते में नहीं आती राशि तो यहां करें संपर्क
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Dec 17, 2023,
  • Updated Dec 17, 2023, 12:15 PM IST

केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई अलग-अलग योजनाएं चलाती रहती है. इन योजनाओं से करोड़ों किसानों को काफी फायदा मिलता है. किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय को बढ़ाते हैं और जीवन स्तर में सुधार करते है. किसानों के लिए ऐसी ही एक महत्वाकांक्षी योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना में सरकार किसानों को हर चार महीने पर दो हजार रुपये देती है.

सरकार ने बीते 15 नवंबर 2023 को ही किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त भेजी थी. इस दौरान कुछ किसान ऐसे भी सामने आए जिनका बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम शामिल है, लेकिन उनके खाते में दो हजार रुपये की राशि नहीं पहुंची. ऐसा होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं. आईए जानते हैं क्या है वजह.

ये हो सकती है वजह

किसानों के खाते में दो हजार रुपये न आने की कई वजह हो सकती हैं. जिनमें से एक वजह किसानों के बैंक अकाउंट का आधार से लिंक नहीं होना हो सकता है, या ई-केवाईसी नहीं होना भी हो सकता है. अगर आपने ये सभी जरूरी काम पूरे किए हैं तो इसकी शिकायत दर्ज करने के बाद जल्द ही सम्मान निधि योजना के रुपये मिल सकते हैं. हो सकता है ये राशि आपको अगली किस्त में एक साथ भेज दिया जाए.

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने कोझिकोड के किसान धर्मराजन से की बात, युवा किसान ने कहा- सरकारी योजनाओं ने उसकी किस्मत बदली

आवेदन स्टेटस कैसे करें चेक

अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना की राशि नहीं आई है तो सबसे पहले अपना आवेदन स्टेटस चेक करें. वहां आपके द्वारा दी गई जानकारियां जैसे जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है, तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं. अगर इनमें से कोई जानकारियां गलत हैं तो उन्हें सही कर लें.  

जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

अगर ऊपर दी गई सभी जानकारियों और निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया है और आवेदन स्टेटस में सब कुछ सही है. ई-केवाईसी भी हो चुकी है. भूलेखों का सत्यापन भी पूरा है. फिर भी खाते में राशि नहीं पहुंची है तो ये बेहद चिंता का विषय है. इस स्थिति में आप सबसे पहले आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. ऐसे केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 में इस योजना को लागू किया था. इस योजना के तहत सरकार किसानों को साल में 6000 रुपये देती है. खास बात ये है कि ये रुपये 2000- 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है. सरकार किसानों के खाते में सीधे पीएम किसान की राशि ट्रांसफर करती है.

MORE NEWS

Read more!