PM Kisan: पीएम किसान की किस्तों में सरकार कर सकती है बढ़ोतरी, 6000 की जगह मिलेंगे 7500 रुपये!

PM Kisan: पीएम किसान की किस्तों में सरकार कर सकती है बढ़ोतरी, 6000 की जगह मिलेंगे 7500 रुपये!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. अब कहा जा रहा है कि सरकार किस्तों में इजाफा कर सकती है. किसानों को 2000 की जगह अब 2500 रुपये मिल सकते हैं. इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 25, 2023,
  • Updated Nov 25, 2023, 11:12 AM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है. सरकार पीएम किसान की राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये करने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा हो जाता है तो, किसानों को साल में 7500 रुपये मिलेंगे. यानी सरकार किसानों को 2000 की जगह 2500 रुपये की साल में तीन किस्तें मिलेंगी.

द हिन्दू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र सरकार इसके लिए आवंटिट बजट में भी इजाफा कर सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार पीएम किसान के लिए निर्धारित 60,000 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 1,00,000 करोड़ रुपये कर सकती है. खास बात यह है कि साल 2021- 22 में पीएम किसान के ऊपर 66,825.11 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

होली से पहले आएगी किस्त

अगले साल अप्रैल- मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सरकार पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है. ऐसे में किसानों को होली से पहले बढ़ी हुई किस्त मिल सकती है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि सरकार पीएम-किसान के तहत बजट आवंटन को मौजूदा 60,000 करोड़ से बढ़ाकर 1,00,000 करोड़ रुपये कर सकती है. हालांकि वास्तविक खर्च एक चौथाई तक बढ़ने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें-  UP Weather News: यूपी में 48 घंटे के अंदर होगी गरज के साथ बारिश, बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का आया ये बड़ा अपडेट

सरकार के पास हैं दो विकल्प

कहा जा रहा है कि पीएम किसान के किस्तों में बढ़ोतरी करने के लिए सरकार के पास दो विकल्प हैं. पहले विकल्प के तहत साल में मिलने वाली राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये करने का था. साथ ही तीन किस्त की जगह साल में 2000 रुपये की चार किस्त करने का विचार था. सूत्रों ने कहा कि दूसरा विकल्प में पीएम किसान की किस्त को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का है. इसमें किस्तों की संख्या तीन ही रखी जानी है. इस तरह दूसरे विकल्प में सरकार की तरफ से किसानों को साल में 6000 की जगह 7500 रुपये मिलेंगे

8.11 करोड़ किसानों ने 15वीं किस्त का उठाया फायदा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना की घोषणा फरवरी 2019 में की गई थी. हालांकि, किस्तों का वितरण साल 2018 से ही शुरू कर दिया गया था. अभी तक सरकार पीएम किसान की 15 किस्त जारी कर चुकी है. पीएम मोदी ने बीते 15 नवंबर को पीएम किसान की 15वीं किस्त जारी की थी. इसके लिए सरकार ने 18 हजार करोड़ रुपये खर्च किए थे. देश भर के 8.11 करोड़ किसानों ने 15वीं किस्त का फायदा उठाया है.

ये भी पढ़ें- रबी सीजन के प्याज की खेती की तैयारी शुरू, जानिए बीज का कितना चल रहा है दाम?

 

MORE NEWS

Read more!